Posts

कोविड-19 मरीजों के लिए सरकार का डाइट प्लान जारी

सरकार ने इम्यूनिटी बढ़ाने वाले फूड्स की जारी की लिस्ट   देश कोरोना की दूसरी लहर से  जूझ रहा है। देश में कोरोना की प्रतिदिन आनेवाली संख्या 4 लाख को पार कर चुकी है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमारी रोगप्रतिरोधक क्षमता का मजबूत होना बेहद जरुरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने कोविड-19 के खिलाफ हमारे रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने वाले खाने-पीने की चीजों की एक सूची जारी की है। इस पोस्ट में यह भी कहा गया है कि चूंकि स्वाद औऱ गन्ध का ना आना कोरोना संक्रमण के सामान्य लक्षणों में से एक है। कोरोना संक्रमण से मरीजों को भूख कम लगती है और उनको खाना निगलने में भी परेशानी होती है। इससे मांसपेशियों को नुकसान पहुंच सकता है इसलिए कोरोना पेंसेंट को थोड़ी-थोड़ी देर में नरम भोजन करना चाहिए और भोजन में अमचूर शामिल करना चाहिए।   कोविड-19 मरीजों के लिए केंद्र सरकार ने डार्क चॉकलेट ,  हल्दी दूध ,  प्रोटीन से भरपूर फूड्स की सिफारिश की है.. दावा है कि उसके इस्तेमाल से इम्यूनिटी सुधारने और मसल की ताकत और ऊर्जा संरक्षित करने में मदद मिलेगी.     कोरोना काल में इम्य...

बुखार खांसी जुकाम के मरीजों को घर पर ही पहुंचाई मेडिकल किट

भरतपुर: भरतपुर प्रशासन द्वारा कोविड-19 की दूसरी लहर से बचाव हेतु आमजन को जागरूक करने एवं आई एल आई के रोगियों का डोर टू डोर सर्वे अभियान चलाकर चिन्हित किया गया और उनको घर पर ही दवा दी गई। भरतपुर नगर निगम  वार्ड नंबर 2 के अंतर्गत नोडल अधिकारी अधिकारी द्वारा गठित टीम में मुकेश चंद शर्मा बीएलओ, आशा सहयोगिनी मिथिलेश, स्वास्थ्य मित्र कलुआ खां, एवं प्रवेश कुमारी जीएनएम द्वारा घर-घर संपर्क कर जन सामान्य को कोरोना से बचाव कैसे मास्क लगाना बार बार साबुन से हाथ धोना एवं बेवजह घर से निकलना आस पड़ोस में साफ सफाई रखना आदि के बारे में जानकारी दी गई। टीम द्वारा मास्क वितरण एव जागरूकता पोस्टर भी चस्पा किए गए। 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के युवाओं को कोविड19 वैक्सीनेशन का टीका लगवाने हेतु प्रेरित किया गया।समस्त वार्ड वासियों ने उपरोक्त टीम वर्क को सराहा एवं टीम का पूरा पूरा सहयोग दिया।

सादिक खान दूसरी बार चुने गए लंदन के मेयर

Image
नई दिल्ली: ब्रिटेन में सादिक खान ने लगातार दूसरी बार महापौर पद का चुनाव जीत लिया है। ब्रिटेन की राजधानी लंदन में बस ड्राइवर के बेटे सादिक खान को मेयर चुना गया है. कड़े मुकाबले में उन्होंने कंजरवेटिव पार्टी के प्रत्याशी जैक गोल्डस्मिथ को हराया। लेबर पार्टी के सादिक लंदन के मेयर पद पर चुने जाने वाले पहले मुस्लिम हैं। वह 2016 में भी महापौर पद के लिए चुने गए थे। खान लंदन के पहले मुस्लिम महापौर हैं। महापौर का चुनाव पिछले साल होना था लेकिन 2020 में कोरोना वायरस महामारी के चलते इसे टाल दिया गया था। सादिक ने लेबर पार्टी के प्रत्याशी खान (51) ने कंजर्वेटिव पार्टी के शॉन बैली को शिकस्त दी है. खान को 1,206,034 वोट मिले जबकि बैली को 977,601 मतों से संतोष करना पड़ा।महापौर पद के लिए चुनाव गुरुवार को हुए थे और मतगणना शनिवार को रात भर चली। खान पाकिस्तानी मूल के हैं और वह लेबर पार्टी से संसद के सदस्य रह चुके हैं।वह 2016 में महापौर पद के लिए चुने गए थे।खान लंदन के पहले मुस्लिम महापौर हैं  खान ने कहा, 'लंदन वासियों ने पृथ्वी के सबसे महान शहर का नेतृत्व जारी रखने के लिए मुझमें जो विश्वास जताया है, उसक...

कब्रिस्तान और श्मशान से कफ़न चुराने वाले गिरफ्तार

Image
कोरोना से मरे लोगों के कफन चुराते थे, खरीदने वाला व्यापारी भी गिरफ्तार बागपत(उप्र): कोरोना में जैसे इंसानियत भी मरने लगी है। कहीं नकली इंजेक्शन तो कहीं अस्पताल में बेड के लिए रिश्वत की खबरें आ रही थी इस दौरान कोरोना से हजारों लोगों के मरने की खबरों के बीच यूपी के बागपत में ऐसे लोगों के पकड़े जाने की खबर सामने आई है, जिनकी आत्मा, जमीर शायद मर चुकी है।ये लोग कोरोना से मरने वालों के कफन और लाशों से उतारे गए कपड़े पिछले कई दिनों से बेचने का धंधा कर रहे थे।   उत्तर प्रदेश की बागपत पुलिस ने सात कफन चोरों को न केवल गिरफ्तार किया है।उनके कब्जे से दस बड़े गट्ठों में कफन और लाशों से उतारे गए गए कपड़े भी बरामद किए हैं।  बागपत पुलिस का कहना है कि उसे पिछले कई दिनों से कब्रिस्तान और शमशान भूमि से मुर्दो के कफन और लाशों के साथ लाए गए मुर्दों के कपड़े गायब किए जाने की सूचना मिल रही थी। इस मामले में जब जाल बिछाया गया तो जल्द ही  पुलिस के हत्थे बागपत का एक कपड़ा व्यापारी और उसके गिरोह के सात सदस्य  चढ़ गए। पकड़े गए सात लोगों में कपड़ा व्यापारी प्रवीण कुमार जैन उनके परिवार के दो अन्य सदस्य आशी...

पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया के द्वारा वितरण किये ईद किट व राशन किट।

Image
बारां।  रिहाब इंडिया फाउंडेशन की ओर से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया बारां इकाई के केडरों  द्वारा गरीबों व जरूरतमन्द  लोगों को राशन किट व ईद किट तकसीम किये गए। संगठन के जिला सचिव मोहम्मद असलम ने  बताया की  रिहाब इंडिया फाउंडेशन हर साल रमजान के मौके पर गरीबों व जरूरत मन्दो की मदद करता है।  जिलाध्यक्ष मोहम्मद आलम ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते  सभी जगह लोकडाउन लगा हुआ है। साथ ही रमजान का  मुबारक महीना भी चल रहा है। रिहाब इंडिया फाउंडेशन की जानिब से यह किट समाज के गरीब व जरूरत मन्दो को दिए गए। इस किट में राशन सामग्री 10 kg आटे का कट्टा ,घी, तेल, चावल, शक्कर, दाल,  सिवइयाँ  ड्राईफ्रूट, आदि। इस अवसर पर पॉपुलर फ्रंट के द्वारा भी ईद किट तकसीम किये। ताकि कोई भी गरीब मुस्लिम ईद की खुशी से महरूम नही रहे। इस कार्यक्रम में अख्तर हुसेन , हलीम कारपेंटर, शाहिद भाई, वसीम शेख, जाकिर आदि मौजूद थे।

राजस्थान सरकार के कोरोना गाइडलाइन पर चलें लोग

Image
                      राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए सभी सरकारी साधनों को झोंक दिया है। सरकारी अस्पतालों में कोरोना का इलाज मुफ्त किया जा रहा है। कोरोना में जरूरी दवाइयां और ऑक्सीजन गैस का इंतजाम तत्परता से किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की है कि यदि केंद्र सरकार सभी नागरिकों को टीका नहीं लगवाती है तो राजस्थान सरकार अपने खर्चे पर अपने सभी नागरिकों को एंटी कोविड टीके लगवाएगी। दुनिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोरोना से निपटने की नीति की आलोचना हो रही है और देश के लिए उन्हें अक्षम नेता माना जा रहा है। कुछ वर्षों पहले भारत प्राकृतिक आपदाओं में गरीब देशों की सहायता करता था। वर्तमान में कोरोना से निबटने के लिए दूसरे देशों की और सहायता के लिए देख रहा है। भाजपा शासित प्रदेश उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश एवं गुजरात में कोरोना से निपटने में सरकारे  नाकाम हो रही है। जनता भाजपा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नाराज दिखाई दे रही। यही कारण है कि 5 में से 4 राज्यों में ह...

आम मुसलमान और इमाम के हुकूक

          इमाम मस्जिदों में नौकर की हैसियत से नहीं रखते हैं। इस्लाम में इमाम का एक पद होता है  इसके लिए  दुनियावी एतबार से समझना पड़ेगा जैसे एक इलाके का नुमाइंदा चुनते हैं एमएलए ,  एमपी ,  पार्षद आदि जो दुनियावी काम के लिए सभी तरह से अपने इलाके का सर्वे सर्वा हो ते   हैं । ठीक इसी तरह अल्लाह ने इमाम का पद रखा है जिसमें इमाम की जिम्मेदारी सारी कौम (उम्मत) को नेक राह पर साथ लेकर चलना है। और हर तरह से दीनी एव दुनियावी एतबार से उम्मत की खिदमत को अंजाम देना है। अब मसला यहां है यह आता है की विधायक ,  सांसद या पार्षद के लिए तो सरकारें तनख्वाह देती हैं और उनके खुद के व्यापार भी हैं।जिससे वह ऐशो ओ आराम की जिंदगी बसर करते हैं। लेकिन  यहां इमाम साहब के पद पर मुकर्रर शख्स के आज के हालात देखेंगे तो मैं माफी चाहूंगा कि इंसान तोबा कर लेगा कि मेरी नस्लों से कोई इमाम ही नहीं बने। क्योंकि इमाम का वजीफा मस्जिद ,  मदरसा ,  इबादतगाहों कि कमेटी इतना कम रखती हैं कि आप हिसाब लगाएंगे तो आपके सुबह का नाश्ता भी सही तरीके से उस वजीफे से नहीं होग...

जयपुर के मुस्लिम संगठनो ने प्रारंभ की कोविड हेल्प डेस्क

Image
महामारी के इस दौर को खत्म करने के लिए सिर्फ सिस्टम ही काम नहीं कर रहा। युनाइटेड मुस्लिम एड संचालित कर रहा कोरोना हेल्पलाईन डेस्क जयपुर: कोरोना की दूसरी लहर से देश में हाहाकार मचा हुआ है। इस महामारी ने मानवता को भी कुचल कर रख दिया है। देश  में कोरोना के संक्रमण में लगातार तेजी देखने को मिल रही है।  यदि कोई संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आता है, तो वो भी संक्रमित हो जाता है। ऐसे में जहां सरकार और अन्य सामाजिक संस्थाएं लोगों की मदद के लिए आगे आ रही हैं। वहीं जयपुर के कुछ मुस्लिम संगठन मिलकर और अपनी जान जोखिम में डालकर पूरी तत्परता के साथ लोगों की मदद करने का काम कर रहे हैं। विभिन्न एनजीओ एवं संस्थाओं केे संयुक्त्त त्त्वाधान  में  यूनाइटेड मुस्लिम ऐड नामक एक प्लेटफार्म के माध्यम से जयपुर में निःशुल्क 24 घंटे संचालित कोविड हेल्प डेस्क प्रारंभ की गई है। इसमेंआ टेलिफोनिक काउंसलिंग के जरिए लोगों की कोरोना से संबंधित किसी भी समस्या का समाधान किया जाता है। यूनाइटेड मुस्लिम ऐड के इस केंद्र की जानकारी हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन के नईम रब्बानी और आगाज के शहजाद खान ने दी। नईम रब्बानी ...

नारायण सेवा में सेन्ट्रल फेब्रीकेशन यूनिट स्थापित करेगा रोटरी फाउण्डेशन

Image
           उदयपुर। हादसों में अपने हाथ-पैर गंवाने वाले दिव्यांगो को राहत पहुंचाने की दृष्टि से रोटरी इंटर नेशनल फाउण्डेशन , नारायण सेवा संस्थान उदयपुर (राज.) में सेन्ट्रल फेब्रीकेशन यूनिट की स्थापना में सहयोग करेगा। जिसमें देश-विदेश में दिव्यांगों को उनकी जरूरत के मुताबिक मोड्यूलर कृत्रिम अंग (हाथ-पैर) कैलिपर्स आदि का निर्माण होकर उन्हें नि:शुल्क उपलब्ध कराए जायेगें । सेन्ट्रल फेब्रीकेशन यूनिट की स्थापना से पूर्व की तैयारियों का संस्थान के लियो का गुड़ा स्थित सेवा महातिर्थ में रविवार को रोटरी इंटरनेशनल के निर्माण डिस्ट्रीक्ट गर्वनर ( 3054) राजेश अग्रवाल ने अवलोकन किया। उनके साथ रोटरी क्लब उदयपुर मेवाड़ के अध्यक्ष रो. सुरेश जैन , संरक्षक रो. हंसराज चौधरी.सहायक गर्वनर रो.संदीप सिंघटवाडिया , रो.डॉ अरुण बापना एवं अन्य पदाधिकारी भी थे । संस्थान के आर्थोटिस्ट-प्रोस्थोटिस्ट डॉ. निर्माण मानस रंजन साहू ने रोटरी दल को फेब्रीकेशन यूनिट की स्थापना सम्बंधी तकनीकी जानकारी देते हुए बताया कि इसके बाद जरूरतमंद दिव्यांगो तक कृत्रिम अंग और अधिक शीघ्रता के साथ पहुंचाए जा ...

परीक्षार्थियों को निःशल्क यात्रा कराने के लिए 11 करोड जारी, प्रवेश पत्र दिखाकर कर सकेंगे बसों में यात्रा

            जयपुर। राज्य में परीक्षार्थियों को निःशुल्क यात्रा करवाने पर सरकार 11 करोड़ रुपए खर्च करेगी। सरकार ने यह राशि रोडवेज को जारी कर दी है। अब आगामी भर्ती परीक्षाओं में राज्य के निवासी अभ्यर्थी प्रवेश पत्र दिखाकर रोडवेज की बसों में निःशुल्क यात्रा कर सकेंगे। इससे पहले भी  सरकार विभिन्न भर्तियों में इंटरव्यू वाले अभ्यर्थियों को निःशुल्क यात्रा की सुविधा दे रही थी। वहीं , महिला दिवस व रक्षाबंधन पर महिलाओं को निःशुल्क यात्रा कराई जाती है। विकलांगों , गंभीर मरीजों सहित विभिन्न 38 श्रेणियों में निःशुल्क यात्रा या किराए में कुछ छूट भी सरकार दे रही है। निःशुल्क यात्रा व  छूट पर सरकार सालाना कुछ लगभग 140 करोड़ रुपए खर्च करेगी। रोडवेज ने भेजा था प्रस्तावः यूपीएससी , आरपीएससी और राज्य अधीनस्थ सेवा की परीक्षा के अभ्यर्थियों को बसों में निःशुल्क यात्रा कराने के लिए रोडवेज ने कुछ समय पहले ही सरकार को सालाना 11 करोड़ का प्रस्ताव भेजा था।