कोविड-19 मरीजों के लिए सरकार का डाइट प्लान जारी
सरकार ने इम्यूनिटी बढ़ाने वाले फूड्स की जारी की लिस्ट देश कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है। देश में कोरोना की प्रतिदिन आनेवाली संख्या 4 लाख को पार कर चुकी है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमारी रोगप्रतिरोधक क्षमता का मजबूत होना बेहद जरुरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने कोविड-19 के खिलाफ हमारे रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने वाले खाने-पीने की चीजों की एक सूची जारी की है। इस पोस्ट में यह भी कहा गया है कि चूंकि स्वाद औऱ गन्ध का ना आना कोरोना संक्रमण के सामान्य लक्षणों में से एक है। कोरोना संक्रमण से मरीजों को भूख कम लगती है और उनको खाना निगलने में भी परेशानी होती है। इससे मांसपेशियों को नुकसान पहुंच सकता है इसलिए कोरोना पेंसेंट को थोड़ी-थोड़ी देर में नरम भोजन करना चाहिए और भोजन में अमचूर शामिल करना चाहिए। कोविड-19 मरीजों के लिए केंद्र सरकार ने डार्क चॉकलेट , हल्दी दूध , प्रोटीन से भरपूर फूड्स की सिफारिश की है.. दावा है कि उसके इस्तेमाल से इम्यूनिटी सुधारने और मसल की ताकत और ऊर्जा संरक्षित करने में मदद मिलेगी. कोरोना काल में इम्य...