डी.ए.पी.एस. में विद्यार्थियों का हैल्थ चेकअप कार्यक्रम
जयपुर। दार उल अरकम पब्लिक स्कूल, ईदगाह के पास, दिल्ली बाईपास, जयपुर में पंजीकृत विद्यार्थियों का चिकित्सा शिविर सफलतापूर्वक आयोजित हुआ, जिसमें हरिबक्स कावंटिया राजकीय चिकित्सालय के प्रमुख विशेषज्ञ (शिश) डॉ. एम. सिराज (एम.बी.बी.एस., डी. सी. एच.) ने बच्चों का हैल्थ चेकअप कियाइस हैल्थ चेकअप के दौरान अभिभावक भी उपस्थित रहे। इस प्रोग्राम में बच्चों एवं अभिभावकों को हेल्थ सम्बन्धी विस्तृत सामान्य जानकारियां भी दी गयीं साथ ही प्रत्येक विद्यार्थी से सम्बंधित विशिष्ट ध्यान देने योग्य बातें जैसे टीकाकरण, खानपान, रहन सहन इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया गया ताकि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके। विद्यालय प्रशासन ने डॉ. सिराज का आभार व्यक्त किया। डॉ. सलीम रज़ा ने भी विद्यालय मैनेजमेंट की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि उन्हें विद्यालय में अपनी सेवाएं देकर अत्यंत हर्ष हुआ एवं इस बात पर खुशी जाहिर की कि डी. ए. पी....