Posts

Showing posts from December, 2019

डी.ए.पी.एस. में विद्यार्थियों का हैल्थ चेकअप कार्यक्रम

Image
  जयपुर।                                 दार उल अरकम पब्लिक स्कूल, ईदगाह के पास, दिल्ली बाईपास, जयपुर में पंजीकृत विद्यार्थियों का चिकित्सा शिविर सफलतापूर्वक आयोजित हुआ, जिसमें हरिबक्स कावंटिया राजकीय चिकित्सालय के प्रमुख विशेषज्ञ (शिश) डॉ. एम. सिराज (एम.बी.बी.एस., डी. सी. एच.) ने बच्चों का हैल्थ चेकअप कियाइस हैल्थ चेकअप के दौरान अभिभावक भी उपस्थित रहे। इस प्रोग्राम में बच्चों एवं अभिभावकों को हेल्थ सम्बन्धी विस्तृत सामान्य जानकारियां भी दी गयीं साथ ही प्रत्येक विद्यार्थी से सम्बंधित विशिष्ट ध्यान देने योग्य बातें जैसे टीकाकरण, खानपान, रहन सहन इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया गया ताकि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके। विद्यालय प्रशासन ने डॉ. सिराज का  आभार व्यक्त किया।                डॉ. सलीम रज़ा ने भी विद्यालय मैनेजमेंट की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि उन्हें विद्यालय में अपनी सेवाएं देकर अत्यंत हर्ष हुआ एवं इस बात पर खुशी जाहिर की कि डी. ए. पी....

भाईजान कलेक्शन का उदघाटन 

Image
  जयपुर।                        खो नागोरियान के करीम नगर में 'भाईजान कलेक्शन' कपड़े के शोरूम का उद्घाटन हुआ। जिसमें खो नागोरियान के अनेक गणमान्य लोगों ने शामिल होकर शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर शोरूम के संचालक अशरफ और शोएब ने संचालक अशरफ और शोएब ने कहा कि उनका शोरूम इस क्षेत्र में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ निर्मित किया गया है। यहां खास बात यह कि सभी कंपनी के तमाम बेहतरीन वैरायटी के वस्त्र उपलब्ध होंगे। रेडीमेट कपड़ों के इस शोरूम की वजह से ब्रांडेड कंपनी के कपड़ों के लिए लोगों को दर जाने की जरूरत नहीं होगी। फरहान इसराइली, वसीम भाई, लतीफ इसराइली, वसीम भाई. लतीफ भाई, हाफिज जुबैर भी उद्घाटन समारोह में मौजूद रहे।

सम्पत्तियों पर हुई कार्रवाई तो पड़ोसियों ने भी जमा कराया बकाया टैक्स

Image
 2007 से बकाया चल रहा था यूडी टैक्स, 10 सम्पत्तियां कुर्क जयपुर। मोतीडूंगरी जोन की राजस्व टीम द्वारा शुक्रवार को यूडी टैक्स बकायादारों की सम्पत्तियों पर कुर्की की कार्रवाही की गई। सम्पत्तियों के आस- पास रहने वालों ने कार्रवाही होते देख अपने प्रतिष्ठानों/भवनों का बकाया यूडी टैक्स मौके पर ही जमा करा दिया। उपायुक्त मोतीडूंगरी जोन सुरेश चौधरी ने बताया कि राजस्व निरीक्षक युवराज मीणा के नेतृत्व में 10 सम्पत्तियों पर कार्रवाही की गई।            मालवीय नगर सेक्टर ए के प्लॉट नम्बर-628 पर 1.18 लाख, टोंक रोड स्थित छपाई कारखाना पर 1.46 लाख, टोंक रोड स्थित मारूति सर्विस सेन्टर पर 63 हजार 806, गोपाल पुरा बाईपास स्थित छपाई फैक्ट्री पर 1 लाख 6 हजार, मोजी कॉलोनी के मकान नम्बर 30 पर 1.24 लाख, मालवीय नगर सेक्टर ए के प्लॉट नम्बर 630 पर 2 लाख 8 हजार, अनिता कॉलोनी के प्लॉट नम्बर 25-ए पर 89924, मकान नम्बर 3 मालवीय नगर सेक्टर ए पर 1.29 लाख, प्लॉट नम्बर 632 पर 1.18 लाख तथा होटल हर्ष पर 1.44 लाख यूडी टैक्स बकाया चल रहा था। इन 10 सम्पत्तियों में से 9 सम्पत्तियों पर वर्ष 2007 से ...

अब्दुर्रब नकवी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित

Image
 जयपुर।                    सवाई मानसिंह चिकित्सालय में एडमिनिस्ट्रेटिव नर्स पद पर कार्यरत अब्दुर्रब नकवी को इण्डो-नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच नेपाल की ओर से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है।               नेपाल के उपराष्ट्रपति के सलाहकार एवं मंच के अध्यक्ष ISE महावीर प्रसाद टोरडी ने बताया कि नकवी को नर्सिंग क्षेत्र में अर्जित उपलब्धियों एवं इसी क्षेत्र में असहाय एवं गरीबों को निस्वार्थ मदद देने बाबत सम्मानित किया गया है। नेपाल सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट कुलदीप शर्मा ने बताया कि अध्यक्ष नकवी का चुनाव सार्क देशों के परिवहन में लगे वाहनों का पंजीकरण शिष्टमंडल सदस्य के रूप में भी किया गया है। जहां उनको अन्तर्राष्ट्रीय स्तर एशिया कॉन्टिनेटल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जाएगा। अब्दुर्रब नकवी मालपुरा निवासी है और नर्सिंग क्षेत्र में बेहतरीन सेवाओं के लिए उनको सम्मानित किया जा चुका है।

डॉक्टर निसार अहमद के सहयोग से मेडिकल एज्युकेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया

Image
 कॉन्फ्रेंस में डॉक्टर्स को नई तकनीक एवं रिसर्च के बारे में बताया गया जयपुर।           डॉक्टर निसार अहमद के सहयोग से 15 दिसम्बर को सी-स्कीम स्थित होटल पार्क प्राइम में मेडिकल एज्यूकेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर्स को मेडिकल क्षेत्र की नई तकनीकी एवं रिसर्च की जानकारी दी गई एवं बीमारियों के बेहतरीन इलाज की विधियों को बताया गया।               कॉन्फ्रेंस में यूरोलॉजी विभाग, कार्डियोलॉजी विभाग, जनरल मेडिसिन विभाग, चेस्ट एंड टीबी विभाग और न्यूरोलॉजी विभाग के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया और उनसे सम्बन्धित जानकारियां प्रदान की गई। इसमें जयपर के लगभग 120 फिजिशियन डॉक्टरों ने हिस्सा लिया तथा इनमें से कुछ मुख्य अतिथि के तौर पर भी मौजद रहे। कॉन्फ्रेंस का कार्यक्रम पांच सेशन में रखा गया जिनके अंदर हर सेशन में अलग-अलग मख्य अतिथियों के नेतृत्व में प्रस्तुतकर्ता ने अपने-अपने विभाग के बारे में जानकारियां प्रदान की।                       इसमें पहले सेशन का आगाज़ डॉ...

ब्लड डोनेशन कैम्प कर्बला में आयोजित

Image
83 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित रक्तदान शिविर का मेडिकल सर्विस सोसायटी, हैल्पिंग हैंड फाउंडेशन, राजपूताना मेडिकल कॉलेज, मुस्लिम मेडिकल रिलीफ एवं जमाअते इस्लामी हिन्द कर्बला ब्लॉक ने किया संयुक्त आयोजन जयपुर।                   मेडिकल सर्विस सोसायटी, हेल्पिंग हैण्ड फाउंडेशन, राजपुताना यूनानी मेडिकल कॉलेज, मुस्लिम मेडिकल रिलीफ सोसायटी व जमात-ए-इस्लामी हिन्द कर्बला के संयुक्त तत्वाधान में रविवार 29 दिसम्बर 2019 को हज हाउस कर्बला रामगढ़ मोड जयपुर में ब्लड डोनेशन व नशा मुक्ति परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान महादान अभियान के तहत दूसरा शिविर आयोजित किया गया। जमात-ए-इस्लामी हिन्द कर्बला अध्यक्ष मुहम्मद इमरान ने बताया अब्दुर्रब नकवी कि कैंप में 103 रजिस्ट्रेशन हुए व स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक की टीम ने डॉ. ओमप्रकाश गुप्ता के सुपरविजन में 83 यूनिट ब्लड एकत्र किया।                    कैंप में 12 महिलाओं का भी रजिस्ट्रेशन हुआ तथा 4 महिलाओं ने रक्तदान किया। नशामुक्ति परामर्श शिविर में 35 व्यक्तियों को नश...

वरिष्ठ नागरिकों के उपचार के लिए रजिस्ट्रेशन की अलग रंग की पर्ची होगी-रफीक खान

Image
 वरिष्ठ जन सम्मान समारोह सम्पन्न जयपुर।               सीनियर सिटिजन वैलफेयर एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सेक्टर - 5 जवाहर नगर स्थित विवेकानन्द विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय पर वरिष्ठ जन सम्मान समारोह का आयोजन किया            इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व जस्टिस पानाचन्द जैन ने कहा कि समाज एवं राजनीति में वरिष्ठ नागरिकों के अनुभवों का लाभ उठाने से राष्ट्र का विकास होगा। विशिष्ठ अतिथि आदर्श नगर विधायक रफीक खान ने कहा युवा वर्ग को अपने वृद्ध माता- पिता की सेवा करने से जो आशीर्वाद मिलता है उसके कारण वे ऊंचे पदों पर पहंचते हैं। उन्होंने कहा कि विधायक के रूप मे वे वृद्ध जनों की सेवा में कोई कसर नही छोडेंगे। उन्होने कहा कि आदर्ष नगर वरिष्ठ गया। क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों में वृद्धजनों के लिए रजिस्ट्रेशन की पर्ची का अलग रंग होगा जिससे वरिष्ट नागरिकों के उपचार के लिए डॉक्टर्स द्वारा देखने, जांच करने एवं दवाई में प्राथमिकता प्रदान की जा सके! प्राथामकता प्रदान का जा सक! उन्होने एस.एम.एस. हॉस्पिटल के साथ अन्य अस्प...

भरतपुर में एनआरसी एवं सीएए के समर्थन में रैली निकाली

Image
भरतपुर ।                 भरतपुर शहर में एनआरसी एवं सीएए के समर्थन में हिन्दुवादी विभिन्न संगठनों ने रैली निकाली और भारत माता एवं वन्दे मातरम के नारे लगाए। रैली में वक्ताओं ने गहलोत सरकार से चैलेंज करके कहा कि सीएए और एनआरसी को रोककर बताए। भरतपुर सांसद रंजिता कोली ने भी गहलोत सरकार को सीएए एवं एनआरसी रोकने का चैलेंज दिया और कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार को यह लाग करने पड़ेंगे।

नागरिकता कानून के खिलाफ हजारों की संख्या में मुस्लिम सड़कों पर उतरे

Image
 मोदी सरकार पर देश को गुमराह करने व धार्मिक आधार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया टोंक।                       भारतीय नागरिक कानून (एनआरसी), नागरिक संशोधित कानून (सीएए) और विरोध प्रदर्शन पर केन्द्र की भाजपा व राज्यों की भाजपा सरकार व पुलिस ज्यादतियों के विरोध में टोंक में मुस्लिमों ने हजारों की संख्या में ऐतिहासिक रैली निकाली। यह रैली नवाब साहब की नाल (कचेहरी) से शुरु होकर काफला बाजार, पांच बत्ती, सुभाष चौक से घंटाघर होते हुए पलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने, कॉलेज रोड स्थित ईदगाह त यार मैदान पहुंची।          रैली घंटों तक जारी रही। जब ईदगाह में रैली ने प्रवेश किया तो उसका अंतिम छोर सुभाष बाजार (दरबार स्कूल के पास) पर था। योनकों ने रैली में शामिल लोगों की तादाद जहां तीस से पैंतीस हजार मानी है। वहीं सीआईडी. पुलिस और प्रशासन ने 12 से 15 हजार मानी है। बहरहाल यह मौन रैली काफी सफल मानी जा रही है।           ईदगाह में आयोजित सभा में वक्ताओं ने इन काननों को धार्मिक आधार पर भेदभाव करने. संविधान...

हमें यक़ीं था हमारा कुसूर निकलेगा

मेरे जुनूँ का नतीजा ज़रूर निकलेगा इसी सियाह समुंदर से नूर निकलेगा गिरा दिया है तो साहिल पे इंतिज़ार न कर अगर वो डूब गया है तो दूर निकलेगा उसी का शहर वही मुद्दई वही मुंसिफ़ हमें यक़ीं था हमारा कुसूर निकलेगा यक़ीं न आए तो इक बात पूछ कर देखो। जो हँस रहा है वो ज़खूमों से चूर निकलेगा उसी का शहर वही मुद्दई वही मुंसिफ़ हमें यक़ीं था हमारा कुसूर निकलेगा यकीं न आए तो इक बात पूछ कर देखो जो हँस रहा है वो जखमों से चूर निकलेगा उस आस्तीन से अश्कों को पोछने वाले उस आस्तीन से खंजर ज़रूर निकलेगा रचना : अमीर कज़लबाश संकलन कर्ता : फरहान इसराइली

असम को आरएसएस वाले नहीं चलाएंगे-राहुल गांधी

Image
 गुवाहाटी (एजेंसी)।                                     नागरिकता कानून को लेकर देशभर में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। गुवाहाटी में राहुल गांधी ने दो टूक कहा कि मोदी सरकार देश में नफरत का माहौल बना रही है। उन्होंने कहा कि असम को नागपुर और आरएसएस के चड्डीवाले नहीं चलाएंगे। इसके साथ ही राहुल गांधी ने इस माहौल (सीएए का विरोध) को नोटबंदी नंबर दो करार दिया। नहीं चलाएंगेगुवाहाटी में राहुल गांधी ने कहा, यह सब माहौल क्यों है? मैं बताता हूं कि क्यों है क्योंकि इनका (बीजेपी सरकार) लक्ष्य है कि असम की जनता को लड़ाओ...हिंदुस्तान की जनता को लड़ाओ। ये जहां भी जाते हैं वहां सिर्फ नफरत ही फैलाते हैं।

वक्फ बोर्ड ने बकाया अंशदान और किराए को लेकर नोटिस भेजे

Image
 180 किराएदारों एवं अंशदान । रखने वालों को वक्फ बोर्ड ने नोटिस थमाए वक्फ बोर्ड चेयरमैन डॉ. खानूखान बुधवाली के निर्देश पर दिए गए हैं नोटिस जारी करने के बाद अब तक करीब 25 लाख रुपए जमा हो चुके हैं। जयपुर। राजस्थान वक्फ बोर्ड का नया चेयरमैन बनते ही बोर्ड ने अपनी सम्पत्तियों की सुध लेना शुरु कर दिया है। चेयरमैन डॉ. खानूखान बुधवाली के निर्देश पर बोर्ड ने अपने किराएदारों एवं अंशदाताओं, जिन पर बकाया चल रहा है, को नोटिस थमा दिए हैं। राजस्थान में ऐसे 180 नोटिस दिए जिन्होंने वर्षों से किराया एवं अंशदान नहीं चुकाया है। जयपुर शहर में करीब 21 नोटिस दिए गए हैं जिन पर करोड़ों रुपए बकाया चल रहे हैं। जयपुर शहर में अकेले 2 करोड़ बकाया है और पूरे राजस्थान में करीब 10-12 करोड़ रुपए बकाया है।  बकाया किराए अंशदान को लेकर नोटिस जारी किए गए हैं। इन सभी को एक हफ्ते का समय दिया गया है। इसके बाद कार्यवाही की जाएगी। वक्फ जमीनों से अतिक्रमण हटाने की भी कार्यवाही की गई है। वक्फ किराएदार एवं अंशदाता बोर्ड का सहयोग करें, वे वक्फ सम्पत्तियों के मालिक न समझकर वक्फ बोर्ड को मजबूत करने की सोचेंवक्फ बोर्ड यदि मजब...

महिलाओं पर अत्याचार रोकने के लिए उठाए कड़े कदम -गहलोत जयपुर।

Image
  जयपुर।                                    मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार एवं उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राज्य सरकार ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए हैं और आगे भी इसमें किसी तरह की कमी नहीं रखी जाएगी। राज्य सरकार जघन्य अपराधों के त्वरित अनुसंधान के लिए एक विशेष यूनिट बना रही है, जो जल्द से जल्ट तफ्तीश कर पीडित को शीय न्याय दिलाना संनिशित करेगी। गहलोत शक्रवार को रविन्द्र मंच सभागार में भारतीय महिला फैडरेशन के 21वें राष्ट्रीय सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने मॉब लिंचिंग एवं ऑनर किलिंग के खिलाफ सख्त कानन बनाए हैं। केन्द्र से इन्हें मंजरी का इंतजार है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिला सशक्तीकरण के लिए प्रतिबद्ध है। लोकसभा एवं राज्य विधानसभाओं में एक तिहाई सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित करने का संकल्प राज्य विधानसभा में पारित किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं के स्वावलम्बन और सशक्तीकरण से ही समाज विकसित ...

भाजपा शासित राज्यों में सीएए, एनआरसी का विरोध करने वालों पर पुलिस की पक्षपातपूर्ण कार्रवाई

Image
उत्तर प्रदेश में सीएए और एनआरसी के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर बेवजह डंडे , पत्थर एवं गाड़ियां तोड़ने के वीडियो वायरल हो रहे हैं योगी सरकार सख्ती के नाम पर गैर संवैधानिक कार्यवाही करने पर उतारू है   दिल्ली पलिस की जामिया-मिलिया यनिवर्सिटी एवं जेएनयू के छात्रों पर बर्बरता किसी से छिपी नहीं है. कर्नाटक सरकार ने आन्दोलन को जबर्दस्ती दबाने की कोशिश की   जयपुर।                                 पूरे भारत देश में एनआरसी, सीएए एवं एनपीआर (नेशनल पॉपूलेशन रजिस्टर) के विरोध में करोड़ों लोग सड़कों पर उतरकर विरोध कर रहे हैं और इन काले विभाजनकारी कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। देश के विभिन्न शहरों में लाखों लोग विरोध प्रदर्शन में भाग लेते हैं। जयपुर शहर में 22 दिसम्बर को करीब पांच लाख लोगों ने संविधान बचाओ रैली में भाग लिया, बावजूद इसके शांति एवं सद्भाव बना रहा। इसी प्रकार मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, पंजाब, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडू एवं पश्चिमी बंगाल में संविधान बचाने ...

सीएए एवं एनआरसी नहीं आता तो पूरे देश में मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शुरु हो जाते

Image
  आर्थिक मोर्चे पर विफलता को छिपाने के लिए यह कानून सीएए एवं एनआरसी जैसे कानून लाए गए हैं - यदि यह कानून नहीं लाए जाते तो पूरे भारत देश में मोदी सरकार के विरोध में युवा बेरोजगार, व्यापारी एवं किसान प्रदर्शन शुरू कर देते एम. खान जयपुर।                                                        नरेन्द्र मोदी नीत केन्द्र सरकार के कार्यकाल में लगातार जीडीपी की दर गिरती गई और अब यह 3.5 प्रतिशत के आसपास बताई जा रही है। देश का निर्यात घट रहा है। व्यापार एवं कामधंधा करने में मुश्किल बढ़ी है। बेरोजगार युवाओं की बाढ़ बढ़ती जा रही है। उनको योग्यता के अनुसार रोजगार नहीं मिल रहा है। महंगाई का आलम यह है कि गरीब अपनी दो जून की रोटी का इंतजाम नहीं कर पा रहा है। इसी दौर में हरियाणा, महाराष्ट्र के चुनावों ने भाजपा को तगड़ा झटका दे दिया। झारखंड विधानसभा में तो भाजपा की तगड़ी दुर्गति हुई। माना यह जा रहा है कि मोदी सरकार यदि सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर नहीं लाती तो पूरे प...

मुस्लिम स्कूल जयपुर के चुनाव में शब्बीर कारपेट सचिव एवं जाकिर जुबैरी अध्यक्ष बने

Image
  21 दिसम्बर 2019 को हुआ था 60 सदस्यी कमेटी का चुनाव  29 दिसम्बर को 60 सदस्यों ने मुख्य कार्यकारिणी का चुनाव किया जिसमें कारपेट व्यवसायी एवं मुसाफिर खाना एमडी रोड के अध्यक्ष सचिव एवं बिजनेसमेन जाकिर जुबैरी को मुस्लिम स्कूल को संचालित करने वाली संस्था अंजुमन तालिमुल मुस्लिमीन का अध्यक्ष चुना गया।  चुनाव से पहले मुस्लिम स्कूल के विकास एवं सीबीएसई स्कूल बनाने के लिए बी टीम ने छह करोड देने की घोषणा की थी  मुस्लिम स्कूल चुनाव में करीब 15 वर्ष बाद हुए थे  अन्जुमन तालिमुल मुस्लिमीन संस्था के हुए इस चुनाव में पूर्व सचिव डॉ. हबीब के पैनल को करारी हार का सामना करना पड़ा  जयपुर।                 मुस्लिम स्कूल एमडी रोड को संचालित करने वाली संस्था अन्जुमन तालिमुल मुस्लिमीन जयपुर के चुनाव में शब्बीर खान कारपेट सचिव एवं इंजीयरिंग व्यवसायी जाकिर जुबैरी अध्यक्ष बने हैं। संस्था के संचालन में सचिव की जिम्मेदारी ज्यादा होती है। इससे पहले डॉ. हबीब खान अन्जुमन तालिमुल मुस्लिमीन जयपुर के करीब 48 वर्ष तक सचिव रहे। उनका विरोध बढ़ने के कारण चुन...

एनआरसी, सीएए व जामिआ में छात्रों के साथ पुलिस द्वारा मारपीट करने पर जबर्दस्त विरोध

Image
पीर को निकलेगी मौन रैली  टोंक।                         टोंक में हजारों युवाओं ने एनआरसी, सीएए व जामिआ यूनिवर्सिटी में पुलिस द्वारा तोड़फोड़ व मारपीट के विरोध में मशाल जुलूस निकालाइस जुलूस में सैकड़ों की संख्या में छात्राएं भी शामिल थी। यह जुलूस केन्द्र की भाजपा सरकार, दिल्ली पुलिस और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी करते हुए काफला क्षेत्र में मैदान मस्जिद लाडली बैगम रवाना होकर बाजार काफला, पांच स्मार्ट डस्टबिन खुद बत्ती से घंटाघर होते हुए पटेल सर्किल पर पहुंचा। कड़ाके की ठंड के बीच हजारों युवाओं, छात्र छात्राओं, विभिन्न संस्थाओं, राजनैतिक दलों व कई पार्षद बैनर व तख्तियों के साथ केन्द्र सरकार द्वारा एनआरसी, सीएए व पुलिस अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे थे।                यह जुलूस रात 8 बजे शुरु हुआ जो पटेल सर्किल पहुंचकर समाप्त हुआजुलूस में पार्षद अताउल्ला खां, हकीकत हसन, युसूफ इंजीनियर, पार्षद पति इमददात खान, बताएगा कि वह भर मोईद मियां, मोहम्मद रफी...

सर्द ऋतु में तेजी से फैलता है संक्रमण, बचाव ही सुरक्षा- आफरीदी

Image
  संत दुलाराम कुलरिया की स्मृति में संक्रमण रोगों से बचाव के लिए निःशुल्क मास्क वितरण एवं जागरुकता अभियान आयोजित जयपुर। सर्द ऋतु में गिरते पारे के साथ ही वातावरण में गलन और नमी हो गई है जिससे संक्रमण बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। ऐसे मौसम में स्वाइन फ्लू जैसे गंभीर रोग के साथ ही खांसी- जुकाम तेजी से फैलता है। इससे बचाव के लिए संक्रमित रोगी के पास जाने से पहले मास्क पहने जिससे की संक्रमण से बचा जा सके। यह मास्क प्रदूषण से भी बचाने में सहायक है।             भांकरोटा स्थित तिलक पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल में बुधवार को आहवान जनकल्याण एवं सेवा समिति की ओर से संत दुलाराम कुलरिया की स्मृति में आयोजित स्वाइन फ्लू से बचाव हेतु प्रदेश स्तरीय निःशुल्क मास्क मुस्लिम नेताओं छात्रों वितरण एवं जागरुकता अभियान में मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी फारुक आफरीदी ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निरोग राजस्थान योजना का शुभारंभ बुधवार से ही आरंभ किया है और मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के माध्यम से लाखों लोग लाभांवित हो रहे हैं। रोगों से बचने के लिए ब...

रोटेरियन अशफाक़ खान को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा

Image
  अन्ता। एनटीपीसी अन्ता के लेखा अधिकारी अशफाक़ खान को समाज सेवा और साम्प्रदायिक सौहार्द कायम करने में किये गये कार्यो की बदौलत रायल अमरीकन यूनिवर्सिटी के दिल्ली में आयोजित दीक्षांत समारोह में अमेरिकन सीनेट सदस्य मिस्टर ओर मिसेज हर्सट द्वारा कई भारतीय गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में पी.एच. डी. की मानद उपाधि प्रदान की गई। इस अवसर पर डॉक्टर अशफाक खान ने कहा कि यह सब ईश्वर कृपा और बड़ो के आशीर्वाद का फल है। सम्मान मिलना इतना महत्वपूर्ण नही होता जितना उस सम्मान की गरिमा जीवन भर बनाये रखना होती है। ईश्वर मुझे इतनी ताकत दे कि में और बेहतर तरीके से समाज के काम आ सकू। उन्होंने इस सम्मान का श्रय उनके माता पिता, उनके गुरु सूफी हाफिज अब्दुल हकीम शाह साहब ,उनकी हमसफ़र अंजुम अशफाक़ रोटरी और उनकी संस्था एनटीपीसी को दिया जिन से प्रेरणा पाकर वो यह मुकाम हासिल कर पाए। अशफाक़ खान को इस अवसर पर उनके संघठन राज.अधिकारी कर्मचारी माइनॉरिटी एसोसियशन के प्रदेश भर के हजारों साथियो , सभी रोटेरियन साथियों, एनटीपीसी के सह कर्मियों और अधिकारियों ने और अनेक समाजिक संस्थाओ और करार खानी बिरादरी के सभी भाइयो ने उनको...

बाहरी लोगों को लाने के लिए भारत कोई धर्मशाला नहीं है- राज ठाकरे

Image
  मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा कि बाहरी लोगों को लाने के लिए भारत कोई धर्मशाला नहीं है। यहां के 135 करोड़ लोगों की समस्याएं हल करने में सरकार विफल है। बाहर के लोग आकर यहां की नौकरी हासिल करेंगे। राज ठाकरे ने कहा कि शिवसेना और भाजपा ने राज्य में मिले जनादेश का अपमान किया है। जनता दोनों को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है। राज ठाकरे ने पुणे में पत्रकारों को बताया कि देश आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है। आगे हालात और भी खराब होने वाले हैं लेकिन अमित शाह अभिनंदन के पात्र हैं। उन्होंने नागरिक संशोधन अधिनियम और नेशनल सिटिजन रजिस्टर लाकर पूरे देश का ध्यान इस गंभीर समस्या से हटा दिया है। पूरे देश में नागरिकता साबित करने की चिंता फैल गई है और हर जगह हालात खराब हो गए हैं। जिस तरह की स्थिति नोटबंदी के समय हुई थी, उसी तरह की स्थिति उत्पन्न हो गई है। राज ठाकरे ने कहा कि 135 करोड़ के इस देश को और अधिक लोगों की जरुरत नहीं है। कोई धर्मशाला हालात और जनसंख्या अधिक होने से सारा सिस्टम फेल हो गया है। मानवता दिखाने की जरूरत नहीं है। अगर मानवता दिखाना है तो देशवासियों को ...

ए.एम.यू. और जामिया में पुलिस की बर्बरता पूर्ण कार्यवाही घोर निंदनीय - डॉ. बेग 

Image
 जयपुर।   केब और एनआरसी के विरोध में पूरा देश खड़ा हुआ है। समूचे विश्व में केन्द्र सरकार की छवि धुमिल हो रही है। ऐसे में संविधान में अल्पसंख्यकों को दिए गए संरक्षण और अपने अधिकारों को पाने के लिए ए.एम.यू. अलीगढ़ और जे.एम.आई. दिल्ली के छात्रों के प्रदर्शन को दिल्ली और यूपी पुलिस द्वारा बलपूर्वक रोकने और युवा शक्ति की आवाज को दबाने के लिए जो बर्बरता पूर्ण कार्यवाही की गई है वह घोर निंदनीय है। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष एवं राजस्थान मुस्लिम एज्युकेशनल सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आजम बग ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि भारत के प्रधानमंत्री द्वारा अपने 2 कार्यकाल के शपथ लेने से पूर्व सबका साथ सबकाविकास और सबका विश्वास का नारा दिया था जो पूर्णतः खोखला साबित हुआ और भारत के गृहमंत्री द्वारा पार्लियामेंट के दोनों सदनों केब और एनआरसी को कार्यवाही घोर निंदनीय लेकर जिस तरह एक समुदाय विशेष को टारगेट किया तथा ए.एम.यू. और जे.एम.आई. सहित अन्य जगहों पर युवाओं के प्रदर्शन को और छात्र- छात्राओं की आवाज को दबाया गया है वह अत्यन्त संविधान विरोधी और दुखद है। डॉ. ...

पिछले चुनाव में भी विपक्ष ने दंगा करवाया था, जिसे दंगों से फायदा, वही करवाता है - केजरीवाल

Image
  दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के विभिन्न इलाकों में भड़की हिंसा के पीछे विपक्ष का हाथ बताया है। उन्होंने एक छोटी सी प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसी भी राजनीतिक दल का नाम लिए बिना संवाददाताओं से कहा कि इस देश में दंगे कौन कराता है और किसकी ताकत है दंगे कराने की, आप सबको पता है। जो विपक्ष आरोप लगा रहा है दंगे कराने का, वह जानता है कि दंगे कौन करवा रहा है। केजरीवाल ने कहा कि दंगे से उनकी पार्टी को नुकसान ही होगा, इसलिए आप पर आम आदमी पार्टी पर दिल्ली में दंगे फैलाने का आरोप निराधार है। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने 2014 के विधानसभा चुनाव से पहले भी यही हथकंडा अपनाया था। उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से रोज एक ही बयान- आम आदमी पार्टी करवा रही है। आप क्यों कराएगी? आम आदमी पार्टी को इससे क्या फायदा है? पिछले चुनाव से पहले भी बवाना और त्रिलोकपुरी में हिंसा फैलाने की कोशिश की थी। आज भी यही कोशिशें की जा रही हैं। मख्यमंत्री ने दिल्ली की लोगों शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि वह अराजक तत्वों की हरकतों पर नजर रखें। उन्होंने कहा कि इन हरकतों का जवाब चनाव में दिया जाएगा। उन्होंने क...

आदित्यनाथ योगी मोदी को पछाड़ प्रधानमंत्री बनने के फेर में

Image
 जयपुर। उत्तर प्रदेश में एनआरसी और सीएए के विरोध में लोग सड़कों पर उतर गए और तीव्र प्रदर्शन किया। तीव्र प्रदर्शन किया। अपनी मांगे और काले कानून के विरोध में उतरे लोगों पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने डायरेक्ट गोली चलाई नतीजन लखनऊ सहित अन्य शहरों में दर्जन मुस्लिम वर्ग के व्यक्ति मारे गए। व्यक्ति मारे गए। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने दर्जनों मौत होने के बाद भी कहा था कि प्रदर्शनकारियों के चेहरे कैमरों में देखकर उनसे तोड़फोड़ में हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी। भारत के इतिहास में कोई मुख्यमंत्री अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शनकारियों पर डायरेक्ट गोली चलवा रहा है, यह पहली बार हो रहा है। इसके प्रधानमंत्री बनने के पीछे माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी अपनी छवि कट्ठर हिन्दू छवि बनाकर भाजपा के शीर्ष पर पहुंचना चाहते हैं। क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके समर्थक हिन्दू सम्राट मानते हैं और उसके बाद गृहमंत्री अमित शाह का दूसरा नम्बर आता है। यदि भाजपा फिर से सत्ता में आती है तो योगी का प्रधानमंत्री बनने में नम्बर नहीं आने वाला है। प्रधानमंत्री मोदी 2002 में हुई घटना के बाद कट्टर हिन्दू ...

अशफाक उल्ला खां के बलिदान को देश आज भी याद करता है

Image
  अशफाक उल्ला खां को भारत के प्रसिद्ध अमर शहीद क्रांतिकारियों में गिना जाता है। देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते प्राण न्यौछावर करने वाले अशफाक उल्ला खां हिन्दू- मुस्लिम एकता के प्रबल पक्षधर थे। काकोरी कांड के सिलसिले में 19 दिसम्बर, 1927 ई. को उन्हें फैजाबाद जेल में फांसी पर चढ़ा दिया गया। उनका हृदय बड़ा विशाल और विचार बड़े उदार थे। हिन्दू-मुस्लिम एकता से सम्बन्धित संकीर्णता भरे भाव उनके हृदय में कभी नहीं आ पाएसब के साथ समान व्यवहार करना उनका सहज स्वभाव था। कठोर परिश्रम, लगन, दृढ़ता, प्रसन्नता, ये उनके स्वभाव के विशेष गुण थे।  अशफाक उल्ला खां का जन्म 22 अक्टूबर 1900 में उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के शहीदगढ़ नामक स्थान पर हुआ था। इनके पिता का नाम मोहम्मद शफीक उल्ला खां था, जो एक पठान परिवार से ताल्लुक रखते थे तथा माता मजहरुन्निशां बेगम थीं। इनका परिवार काफी समृद्ध थापरिवार के सभी लोग सरकारी नौकरी में थे। किंतु अशफाक को विदेशी दासता विद्यार्थी जीवन से ही खलती थी। वे देश के लिए कुछ करने को बेताव थे। बंगाल के क्रांतिकारियों का उनके जीवन पर बहुत प्रभाव था। __ अशफाक कविता आदि...

ठेकेदार ने निर्माण कार्य में घटिया सामग्री डालने को कहा , मना किया तो मजदूरों का भुगतान रोका

44 करोड़ के हाईवे के निर्माण का मामला घटिया सामग्री नहीं डाली तो की मारपीट, दो जने हुए घायल, एक की हालत गंभीर, विरोध में मजदूरों ने शुरू की सामूहिक हड़ताल  सांचौर। आरटीओ चैक पोस्ट माखपुरा से नेनावा बॉर्डर तक बनने वाली 44 करोड़ की लागत से बनने वाले 12 किमी लम्बे नेषनल हाईवे 168ए के निर्माण के दौरान घटिया सामग्री मिलाने का मामला सामने आया है। कंस्ट्रक्शन कंपनी के मजदूरों ने ही निर्माण के दौरान घटिया सामग्री डलवाने का खुलासा किया है। वहीं निर्माण कार्य करने वाले मजदूरों ने मजदूरी के पैसे मांगने पर उनके साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया है। मजदूरों का आरोप है कि पिछले दो माह से उनकी मजदूरी भी नही दी गई है। मामले को लेकर शनिवार को एनएच 168ए पर निर्माण कार्य करने वाले मजदूर हड़ताल पर बैठ गए। वहीं सड़क निर्माण में उनसे जबरन घटिया सामग्री का उपयोग करने का दबाव डालने का आरोप लगाया। इस दौरान श्रमिकों ने आरोप लगाया कि उनके दो साथियों द्वारा विरोध करने व दो माह की बकाया मजदूरी की मांग करने पर कंस्ट्रक्शन कंपनी के कार्मिक उन्हें वाहन में डालकर अन्यत्र ले गए। साथ ही उनके साथ मारपीट की जिससे घंमड...

झंडे की रस्म के साथ सूफी हमीदुद्दीन नागौरी का 768वां उर्स मुबारक शुरू

Image
 नागौर। ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के खलीफा ए सानी सूफी हमीदुद्दीन नागौरी रहमतुल्लाह अलैह का 768वां उर्स मुबारक झंडे की रस्म के साथ शुरू होगा। झंडे की रस्म 25 दिसंबर शाम 4 बजे जाहिद हुसैन पोल वालो की जानिब से बुलंद दरवाजे पर सज्जादा नशीन पीर अब्दुल बाकी साहब की सदारत में अदा की जाएगी। वक्फ कमेटी के सदर अख्तर हुसैन पहलवान ने बताया कि इन दिनों उर्स को लेकर के तैयारियां चल रही है और 25 दिसंबर की शाम को झंडे की रस्म के साथ में शुरू होगा जो 31 दिसंबर को कुल की रस्म के साथ में समापन होगा। अख्तर हुसैन पहलवान ने बताया कि 26 दिसंबर की सुबह 4 बजे गुसल की रस्म दरगाह के सज्जादा नशीन पीर सूफी अब्दुल बाकी की सदारत में की जाएगी, इसी दिन शाम को असर की नमाज क बाद में संदल पेश किया जाएगा और फातिहा खानी होगी वह तबर्रुक जाायरिनों में तक्सीम किया जाएगा। नायब सदर अब्दल तारीक गोरी ने बताया कि पहला उर्स 27 दिसंबर को होगा. दसरा उर्स 28 दिसंबर को. तीसरा उर्स 29 दिसम्बर को व बडा उर्स 30 दिसम्बर को मनाया जाएगा। ख्वाजा गरीब नवाज अजमेर शरीफ से आने वाली चादर का जुलूस दोपहर 3 बजे तहसील चौक नागौर के शाह जहानी मस...

मौलाना आज़ाद कैम्पस मे नेकी की दीवार की हुई शुरुआत

Image
जोधपुर। मारवाड़ मुस्लिम एज्युकेशनल एण्ड वेलफेयर सासायटी के अधीन संचालित मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों तथा 'वी केयर सोसायटी' के संयुक्त प्रयासों से कमला नेहरू नगर स्थित मौलाना आजाद कैम्पस से गरीब व जरूरतमंदो की भलाई के लिए 'नेकी की दीवार' की विधिवत् शुरूआत की गई। यह शुरूआत सोसायटी के पूर्व महासचिव मोहम्मद अतीक के हाथों की गई है। उन्होंने कहा कि बेसहारे को सहारा देना और जरूरतमंद की जरूरत पूरी करना बहुत ही नेक और पवित्र कार्य है। हमारी सोसायटी से जुड़े से सभी संस्थान के छात्र- छात्राओं सहित समस्त स्टॉफ एवं आमजन से मेरा अनुरोध है कि वे खुद के पास की कोई ऐसी चीज जो उनके पास अधिक हो या उनके काम की न हो तो ऐसी सभी चीजें गरीबों को दान करें। खास तौर पर ऐसी सर्दी में गरीब लोगों के लिए गर्म कपड़े तथा कम्बल आदि से भी मदद की जा सकती है। उन्होंने भी 'नेकी की दीवार' के बॉक्स में कम्बल दान किया। इस मौके पर सोसायटी सदस्य हनीफ लोहानी, सोसायटी के प्रोग्राम डायरेक्टर व यूनिवर्सिटी के डिप्टी रजिस्ट्रार मोहम्मद अमीन, पब्लिक हैल्थ विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ भावना सती, असिस्टे...

धार्मिक भावनाओं को भडका रही भाजपा, सीएए स्वीकार नहीं

Image
मुस्लिम संगठनों सहित अन्य संगठनों ने किया जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन उदयपुर। केन्द्र की भाजपा नीत सरकार देश में धार्मिक भावनाओं को भडका रही है। हिन्दू-मुस्लिम में भेदभाव करने वाला नागरिका संशोधन अधिनियम लाकर वह देश के नागरिकों में कटुता बढ़ाना चाहती है। इसका मुस्लिम समुदाय ही नहीं, हिन्दू समुदाय के भी समझदार लोग विरोध कर रहे हैं। केन्द्र सरकार को यह अधिनियम वापस लेना होगायह बात विभिन्न मुस्लिम संगठनों के वक्ताओं ने शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन के दौरान कही। वक्ताओं ने कहा कि देश आर्थिक मंदी से जूझ रहा है। देश की जनता बेरोजगारी और महंगाई की मार झेल रही है। केन्द्र सरकार अपनी विफलताओं से ध्यान भटकाने के लिए देश का माहौल बिगाडने में लगी हुई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भारत के संविधान की भावना से विपरीत जाकर फैसला कर रहे हैं। सीएए देश की सर्वधर्म समभाव की भावनाओं के विपरीत है। भारत के लोग अमन प्रेमी है। चौपट होती अर्थव्यवस्था से नौजवान, किसान और मजदूर बेरोजगारी से परेशान होकर आत्महत्या कर रहे हैं। महंगाई सातवें आसमान पर है। केन्द्र सरक...

नागरिकता संशोधन एक्ट 'काले कानन के खिलाफ मुसलमानों का ऐतिहासिक विरोध प्रदर्शन प्रधनमंत्री व गृहमंत्री का पुतला फूंका

Image
प्रधनमंत्री व गृहमंत्री का पुतला फूंका बारां। शहर के मुस्लिम समाज की ओर से नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध में अंजुमन इत्तेहाद-ए-बाहमी की ओर से 'काले कानून' के खिलाफ निकाले गए जुलूस में ऐतिहासिक भीड़ देख कर सभी सन्न रह गए। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद सभी मुस्लिम हाथों में तिरंगा, बेनर और तख्तियां लेकर अंजुमन चौराहे पर इकट्ठा हुए। तख्तियों पर सीएबी वापस लो, नफरत फैलाना बन्द करो, वी रिजेक्ट एनआरसी, धर्मिक बंटवारा नही चलेगा आदि के नारे लिखे हुए थे जिनको सभी मुस्लिम लगा रहे थे। यहाँ से रैली भाईजान के मकान, धर्मादा चौराहा, मेन मार्केट, प्रताप चौक, चारमूर्ति चौराहा होते हुए वापस प्रताप चौक पर सभा मे तब्दील हो गईजहाँ पर सभा को सम्बोधित करते हुए मौलाना अख्तर नदवी ने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है इसको आजाद कराने में हिन्दू- मुस्लिम दोनो ने अपनी जाने दी है। आजादी की जंग में दिल्ली से लाहौर तक मुसलमानों की लाशों के ढेर लगे हुए थे। ओर आज एक कट्टरपंथी सरकार संविधान के साथ छेड़छाड़ करके नागरिकता संशोधन एक्ट के जरिए मुसलमानों के साथ भेदभाव कर रही है। वही एसडीपीआई के राष्ट्रीय सचिव तस्ल...

क्रांतिकारियों के शौर्य व वीरता ने मुल्क में गंगा जमुनी तहजीब का अनूठा सन्देश दिया - मौलाना मीर मोहम्मद

Image
शहादत दिवस पर शहीदों के सम्मान में रखा दो मिनट का मौन, अशफाक उल्ला खां, रामप्रसाद बिस्मिल, राजेन्द्र सिंह लोहिड़ी व रोशन सिंह को किया याद बाड़मेर। भारत को आजादी दिलाने और अंग्रेजी हुकूमत को खत्म करने में क्रांतिकारियों का महान योगदान रहा। शहीद असफाक उल्ला खान, शहीद रामप्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशनसिंह, राजेन्द्र लाहिड़ी सहित कई गुमनाम शहीदों ने अंग्रेजो का प्रतिरोध करते हुए हिंदुस्तान मुल्क का मान सम्मान बढ़ाया। आजादी के मतवाले अशफाक उल्ला खान, रामप्रसाद बिस्मिल और ठाकुर रोशनसिंह की दोस्ती बेमिशाल थी। इनके शौर्य और वीरता ने इस मुल्क में गंगा- जमूनी तहजीब का अनुठा संदेश दिया जो नोजवानो के लिए बेहद प्रेरणादायी है। यहां के युवाओं को इन्हें मार्गदर्शक मानकर मुल्क के निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए। इस तरह के आयोजन हमारी युवा पीढ़ी में मुल्क के प्रति मोहब्बत का जज्बा पैदा करते है। यह बात खदीतुल कुबरा बालिका मदरसा के मौलाना मोमीन ब्रदर्स मंच आम मुस्लिम समाज द्वारा आयोजित शहादत दिवस के तहत आजादी के मतवाले कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कही। इस अवसर पर काकोरी कांड में शहीद हुए अशफाक...

किसानों को बिजली दिन में आपूर्ति की जाएं-पानाचंद मेघवाल

Image
 बारां। कांग्रेस के बारां जिलाध्यक्ष एवं बारां-अटरू विधायक पानाचंद मेघवाल द्वारा बारां जिले में पड़ रही भीषण सर्दी को देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री, ऊर्जा मंत्री एवं सीएमडी विद्युत विभाग को पत्र लिखकर किसानों को राहत प्रदान किए जाने हेतु थ्रीफेज बिजली की आपूर्ति रात्रि के स्थान पर दिन में किए जाने की मांग की गई है। कांग्रेस जिला संगठन महासचिव कैलाश जैन ने बताया कि वर्तमान में बारां जिले में कडाके की ठण्ड एवं शीतलहर का प्रकोप बना हआ है तथा किसानों को अपनी फसलों की सिंचाई हेत रात्रि में बिजली की आपूर्ति होने के कारण रात के समय में पानी पिलाने का कार्य किया जा रहा है। बारां- अटरू विधायक एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष पानाचंद मेघवाल द्वारा किसानों की इस समस्या को देखते हुए राज्य क मुख्यमत्री अशोक गहलोत, ऊजी मंत्री बीडीकल्ला एवं सीएमडी विद्युत विभाग को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि वर्तमान समय में बारां जिले में कडाके की ठण्ड एवं मेघवाल मुल्क में गंगा जमुनी शीतलहर का प्रकोप बना हुआ है। जिले में तापमानी पारा 4,5 डिग्री सेल्सियस के करीब बना हुआ है। सर्दी के इस विपरीत हालातों के बावजूद पिछले 2 दिन...

वर्षों से अपनी क्र्मोन्नति का इंतजार कर रहा है इस्लामपुर का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

1965 में राजस्थान के तत्कालीन मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखड़िया ने किया था पीएचसी का शिलान्यास, पीएचसी के क्रमोन्नत होते ही लगभग 50 हजार लोग होंगे लाभान्वित मोहम्मद आरिफ चंदेल झंझुनूं। इस्लामपुर कस्बे का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र वर्षों से अपनी क्रमोन्नति का इंतजार कर रहा है। शानदार व विशाल बिल्डिंग, डॉक्टरों के लिए बेहतरीन काटर्स और अच्छीखासी ओपीडी होने के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है। अस्पताल के इस्लामपुर, माखर, रतनशहर, मुरोत, मुरोत का बास, चिंचड़ौली, भड़ौन्दा खुर्द, केहरपुरा खुर्द व छोटी-बड़ी ढाणियों सहित लगभग 20 गांव लगते हैं और यहां के लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं का यही एकमात्र प्रमुख केंद्र है। अकेले इस्लामपुर कस्बे की आबादी लगभग 15 हजार है वहीं आस-पास के गांव व ढाणियों को मिलाने पर यहां की आबादी लगभग 50 हजार के करीब पहुंच जाती है फिर भी मरीजों को अपने इलाज के लिए जिला मुख्यालय व अन्य साएचसा केन्द्रों पर जाना पड़ता है जो कि उनके लिए महंगा साबित होने के साथ-साथ उन्हें परेशानी का सामना भी करना पडता है। साधारण बीमारी से पीड़ित मरीज तो अपना इलाज कहीं भी करवा...

मोदी एण्ड शाह कम्पनी अगर यह सोचते हैं कि भारतीय मुसलमान प्रताड़ित होकर भारत से पाकिस्तान या और कहीं हिजरत कर जाएंगे, तो यह उनकी बहुत बड़ी गलत फहमी है

फिरोज खान एनआरसी और फिर नागरिकता संशोधन बिल पास करके भाजपा व संघ परिवार अब खुलकर दुनिया के सामने नंगे हो गए हैं। जब से भाजपा सरकार में आई है, आए दिन कोई न कोई मुस्लिम विरोधी कदम उठा रही है। अपने मुस्लिम विरोधी कदमों को वह कभी मानवतावादी बताकर तो कभी राष्ट्रहित में बताकर अपनी जहरीली मानसिकता को छिपाए हुए थी। भाजपा में बैठे दलित समाज व मुस्लिम समाज के कुछ छुट भैये नेता भी भाजपा के मुस्लिम विरोधी कदमों का हिस्सा (समर्थन) करते नजर आते थे। लेकिन अब पहले एनआरसी और बाद में कैब (नागरिकता संशोधन बिल) से भाजपा और संघ परिवार का मुसलमानों के विरूद्ध घोर नफरत और दुश्मनी की नीति खुलकर सामने आ गई है। एनआरसी कानून के दायरे में लाखों हिन्दु समुदाय के लोग भी आ रहे थे। अकेले आसाम में 19 लाख लोग घुसपैठियों के तौर पर नामजद किए गए जो किसी भी तरीके से अपनी नागरिकता भारत में होना सिद्ध नहीं कर सके। इन 19 लाख में से 13 लाख तो हिन्दु ही थे। उनमें भी ज्यादातर सवर्ण हिन्दु है जो कि आसाम में भाजपा का वोट बैंक है। अब भाजपा के सामने अपने वोट बैंक सवर्ण हिन्दुओं को बचाने की समस्या आ खड़ी हुई है। गहन चिंतन व संघी बुद्...

अवैध रुप से रहने वाले भारतीयों को हम अपने देश से निकालेंगे- बांग्लादेश

Image
 ढाका। बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ. एके अब्दुल मोमेन ने एक बयान में कहा है कि भारतीय मुफ्त खाना खाने के लिए बांग्लादेश में घुसपैठ करके आते हैं। डेली न्यूज पर छपी खबर के अनुसार, उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था भारतीय अर्थव्यवस्था से ज्यादा बेहतर है। इसी इस वजह से भी भारतीय लोग उनके देश में घुसपैठ करके फी खाना खाने के लिए आ रहे हैं। मोमेन ने कहा है कि कुछ दलालों की मदद से भारतीय नागरिक हमारे देश में अवैध तरीके से रह रहे हैं जिन्हें देश से बाहर निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत से लोग इसलिए बांग्लादेश में घुस रहे हैं से निकालेंगे- क्योंकि यहां स्थितियां बहुत अच्छी हैं। आर्थिक हालात अच्छे हैं इसलिए जो लोग यहां आ रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि उनको बांग्लादेश में नौकरियां भी मिल रही हैं। साथ गरीब भारतीयों को मुफ्त में खाना मिल रहा है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त सभी सुविधाओं की वजह से भारतीय लोग बांग्लादेश आने के लिए लालायित हो जाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार बार-बार दोहरा रही है कि वह किसी को भी बांग्लादेश में नहीं धकेल रही है। हमने भी कहा है कि अगर कोई भी बांग्...

थैंक यू वैरी वैरी मच अमित शाह

Image
खान फिरोज आप सोच रहे होंगे कि केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को थैक्स किस बात का ? अमित शाह को थैक्स कहने पर आप चौंकिए मत। पहले इस लेख को पूरा पढ़ें। आप भी शाह को थैक्स कहने पर मजबूर हो जाएंगे।  कुछ दिन पहले तक पूरी उम्मते मुस्लिमा 73 फरकों में बंटी हुई थी। हर फिरका खुद को जन्नती और दूसरे फिरकों को जहन्नुमी कह रहा था। सीएए के बाद सभी जन्नती व जेहन्नुमी मुस्लिम घोषित किए गए फिरकों को अब एनआरसी की फिक्र होने लगी हैसबको उम्मत की एकता की जरूरत महसूस होने लगी है। इसी के साथ अब जन्नत व वैरी वैरी मच्छ जेहन्नुम के लाइसेंस बंटना बंद हो गए हैं।  कुछ दिन पहले तक एक फिरका दूसरे फिरके को बिदअती व मुशरिक कह रहा था। अब उन फिरकों को मौलवी फिलहाल तो सारे मतभेद भुलाकर एक हो जाने की अपील कर रहे हैं।  कुछ दिन पहले तक एक फिरका या एक मसलक के लोग दूसरे फिरके या मसलक वाले को गुस्ताखे रसूल कह रहा था। अब उनके मन में सभी मसलकों को मानने वालों के प्रति भाई होने का जज्बा पैदा हुआ है।  दुनिया की रंगीनी में खोई हुई मुस्लिम कौम को अपना घर, अपनी नागरिकता छिन जाने का डर पैदा हुआ तो आयतें करीमा पढ़ने क...

मोदीजी जनता के मन की बात भी सुनिए

मोदीजी अपने सीएए और एनआरसी के जरिए देश की जनता को नफरत की आग में धकेल दिया लेकिन जनता की आवाज कुछ और है उसे भी सुनिए कि जनता कैसा देश चाहती है। मोदीजी जब से प्रधानमंत्री बने हैं तब से पूरे देश को मन की बात सुना रहे हैं। यह एक तरफा संवाद है। आपने कभी भी यह जानने का प्रयास नहीं किया कि आप जो मन की बात देश को सुना रहे हैं, उससे देश की जनता कितना सहमत हैं । लोकतंत्र कभी भी एक तरफा संवाद से नहीं चलता है। लोकतंत्र का मूल आधार होता है आपसी संवाद। यदि आप किसी के सामने अपनी बात रखते हैं तो आप में यह साहस भी होना चाहिए के दूसरा पक्ष क्या कहना चाहता है, उसकी भावना है, जनता क्या चाहती है। स्वस्थ्य लोकतंत्र के लिए न केवल जनता के मन की बात सुनी जानी चाहिए बल्कि उसको समझा भी जाना चाहिए। चुनाव लड़ने तक आप भाजपा के नेता हो सकते हैं लेकिन प्रधानमंत्री बनने के बाद आप भाजपा के नेता नहीं रह जाते हैं बल्कि पूरे देश के प्रधानमंत्री होते हैं। आप उनके भी प्रधानमंत्री होते हैं जिन्होंने आपको वोट नहीं दिया जो आप से सहमत होते हैं। लेकिन आप अब तक सिर्फ अपने मन की बात कहते आ रहे आपने कभी भी देश की जनता के मन की बात...

मीडिया को फिर की एडवाइजरी जारी

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 10 दिन में शुक्रवार के दिन टीवी, समाचार चैनलों को दूसरी एडवाइजरी जारी कर दी। एडवाइजरी में कहा गया है कि ऐसी विषयवस्तु के प्रसारण से बचे जिसमें 'हिंसा भड़कने या राष्ट्र विरोधी प्रवृति को बल मिलने की संभावना हो।' पिछली एडवाइजरी 11 दिसम्बर को जारी की गई थी, जब नागरिकता संशोधन विधेयक राज्यसभा में पारित हुआ था, जिसके बाद देश के कई भागों में विरोध प्रदर्शन शुरु हो गए थे। पिछली एडवाइजरी के विपरीत नई एडवाइजरी में निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा गया है। देश की यह पहली सरकार है जो अपने नागरिकों को सड़कों पर उतरने पर मजबूर कर रही है। देश की यह पहली सरकार है जो संविधान के खिलाफ जाकर कानून बना रही है, अपनी जनता को धार्मिक आधार पर बांटकर लड़ाना चाह रही है। नागरिकता संशोधित कानून मोदी सरकार ने संसद में बहुमत के आधार पर बना तो दिया लेकिन देश में इसके विरोध में जबर्दस्त प्रदर्शन हो रहे हैं। लखनऊ सहित देश के अन्य शहरों में दो दर्जन से ज्यादा लोग मारे गए हैं। भाजपानीत केन्द्र सरकार ने मुसलमानों के प्रति दुर्भावना रखते हुए सीएए कानून बनाया था लेकिन देश के स...

नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित

Image
राजस्थान कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग में दी है नियुक्ति   जयपुर। कार्यक्रम का आयोजन खो नागोरियान, जयपुर में गुरुवार को हुआ। कार्यक्रम का आयोजन शोएब मेव, प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक कांग्रेस की तरफ से किया गया। उक्त समारोह के मुख्य अतिथि निज़ाम कुरैशी चेयरमैन अल्पसंख्यक विभाग राजस्थान तथा आदिल खान, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस, जयपुर रहे। कार्यक्रम में सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र का वितरण कर एक सभा खो नागोरियान स्थित अक्सा मस्जिद पर आयोजित की गई जिसमें निज़ाम कुरैशी ने अध्यक्षीय उदबोधन में अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रस्तावना, नीतियों, कार्यक्रौं, योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कांग्रेस को अल्पसंख्यक कांग्रेस के माध्यम से घर-घर से प्रत्येक परिवारों से जोडने तथा भागीदारी पर बल दिया। जिलाध्यक्ष आदिल खान ने अपने उदबोधन में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग को अत्यधिक महत्वपूर्ण संगठन बताते हुए उसके मजबूती के लिए आवश्यक सुझाव दिए। कार्यक्रम के आयोजक राजस्थान कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव शोएब मेव ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों से कांग्रेस में निष्ठा, समपर्ण, त्याग की भाव...

देश की जनता ने काले कानून को रद्द कर दिया है

Image
  सीएए एवं एनआरसी के विरोध में विशाल सभा  जयपुर। देश की जनता ने नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को रद्द कर दिया है, केन्द्र सरकार चाहे इसे कितना ही लागू करना चाहे जनता ऐसा नहीं होने देगीये शब्द जमाअते इस्लामी हिन्द के प्रदेशाध्यक्ष मुहम्मद नाजिमुद्दीन ने कहे। वे एमडी रोड पर रामनिवास बाग से शांति मार्च शुरु होने से पहले आयोजित एक बड़ी जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) तथा राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के विरूद्ध जन-आक्रोश को प्रकट करने के उद्देश्य से प्रदेश के अनेक धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों द्वारा 'देश व संविधान बचाओ मोर्चा' के बेनर तले आयोजित विशाल विरोध सभा को अनेक नेताओं ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर बोलते हुए सूचना का अधिकार आंदोलन की नेता श्रीमती अरुणा रॉय ने कहा कि हम यहां संविधान को बचाने के लिए इकट्ठा हुए हैं। विधायक अमीन कागजी ने आश्वस्त किया कि राजस्थान में एनआरसी और सीएए को लागू नहीं होने दिया जाएगा। फोरम फोर डेमोक्रेसी एण्ड कम्यूनल एमिटी के प्रदेशाध्यक्ष सवाई सिंह ने कहा कि जो आजादी की लड़ाई के विरुद्ध थे आज वे केन्द्र में सत्ता में ...