अब्दुर्रब नकवी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित
जयपुर।
सवाई मानसिंह चिकित्सालय में एडमिनिस्ट्रेटिव नर्स पद पर कार्यरत अब्दुर्रब नकवी को इण्डो-नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच नेपाल की ओर से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है।
नेपाल के उपराष्ट्रपति के सलाहकार एवं मंच के अध्यक्ष ISE महावीर प्रसाद टोरडी ने बताया कि नकवी को नर्सिंग क्षेत्र में अर्जित उपलब्धियों एवं इसी क्षेत्र में असहाय एवं गरीबों को निस्वार्थ मदद देने बाबत सम्मानित किया गया है। नेपाल सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट कुलदीप शर्मा ने बताया कि अध्यक्ष नकवी का चुनाव सार्क देशों के परिवहन में लगे वाहनों का पंजीकरण शिष्टमंडल सदस्य के रूप में भी किया गया है। जहां उनको अन्तर्राष्ट्रीय स्तर एशिया कॉन्टिनेटल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जाएगा। अब्दुर्रब नकवी मालपुरा निवासी है और नर्सिंग क्षेत्र में बेहतरीन सेवाओं के लिए उनको सम्मानित किया जा चुका है।