असम को आरएसएस वाले नहीं चलाएंगे-राहुल गांधी
गुवाहाटी (एजेंसी)।
नागरिकता कानून को लेकर देशभर में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। गुवाहाटी में राहुल गांधी ने दो टूक कहा कि मोदी सरकार देश में नफरत का माहौल बना रही है। उन्होंने कहा कि असम को नागपुर और आरएसएस के चड्डीवाले नहीं चलाएंगे। इसके साथ ही राहुल गांधी ने इस माहौल (सीएए का विरोध) को नोटबंदी नंबर दो करार दिया। नहीं चलाएंगेगुवाहाटी में राहुल गांधी ने कहा, यह सब माहौल क्यों है? मैं बताता हूं कि क्यों है क्योंकि इनका (बीजेपी सरकार) लक्ष्य है कि असम की जनता को लड़ाओ...हिंदुस्तान की जनता को लड़ाओ। ये जहां भी जाते हैं वहां सिर्फ नफरत ही फैलाते हैं।