भाईजान कलेक्शन का उदघाटन
जयपुर।
खो नागोरियान के करीम नगर में 'भाईजान कलेक्शन' कपड़े के शोरूम का उद्घाटन हुआ। जिसमें खो नागोरियान के अनेक गणमान्य लोगों ने शामिल होकर शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर शोरूम के संचालक अशरफ और शोएब ने संचालक अशरफ और शोएब ने कहा कि उनका शोरूम इस क्षेत्र में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ निर्मित किया गया है। यहां खास बात यह कि सभी कंपनी के तमाम बेहतरीन वैरायटी के वस्त्र उपलब्ध होंगे। रेडीमेट कपड़ों के इस शोरूम की वजह से ब्रांडेड कंपनी के कपड़ों के लिए लोगों को दर जाने की जरूरत नहीं होगी। फरहान इसराइली, वसीम भाई, लतीफ इसराइली, वसीम भाई. लतीफ भाई, हाफिज जुबैर भी उद्घाटन समारोह में मौजूद रहे।