भरतपुर में एनआरसी एवं सीएए के समर्थन में रैली निकाली
भरतपुर ।
भरतपुर शहर में एनआरसी एवं सीएए के समर्थन में हिन्दुवादी विभिन्न संगठनों ने रैली निकाली और भारत माता एवं वन्दे मातरम के नारे लगाए। रैली में वक्ताओं ने गहलोत सरकार से चैलेंज करके कहा कि सीएए और एनआरसी को रोककर बताए। भरतपुर सांसद रंजिता कोली ने भी गहलोत सरकार को सीएए एवं एनआरसी रोकने का चैलेंज दिया और कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार को यह लाग करने पड़ेंगे।