ब्लड डोनेशन कैम्प कर्बला में आयोजित
- 83 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित
- रक्तदान शिविर का मेडिकल सर्विस सोसायटी, हैल्पिंग हैंड फाउंडेशन, राजपूताना मेडिकल कॉलेज, मुस्लिम मेडिकल रिलीफ एवं जमाअते इस्लामी हिन्द कर्बला ब्लॉक ने किया संयुक्त आयोजन
जयपुर।
मेडिकल सर्विस सोसायटी, हेल्पिंग हैण्ड फाउंडेशन, राजपुताना यूनानी मेडिकल कॉलेज, मुस्लिम मेडिकल रिलीफ सोसायटी व जमात-ए-इस्लामी हिन्द कर्बला के संयुक्त तत्वाधान में रविवार 29 दिसम्बर 2019 को हज हाउस कर्बला रामगढ़ मोड जयपुर में ब्लड डोनेशन व नशा मुक्ति परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान महादान अभियान के तहत दूसरा शिविर आयोजित किया गया। जमात-ए-इस्लामी हिन्द कर्बला अध्यक्ष मुहम्मद इमरान ने बताया अब्दुर्रब नकवी कि कैंप में 103 रजिस्ट्रेशन हुए व स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक की टीम ने डॉ. ओमप्रकाश गुप्ता के सुपरविजन में 83 यूनिट ब्लड एकत्र किया।
कैंप में 12 महिलाओं का भी रजिस्ट्रेशन हुआ तथा 4 महिलाओं ने रक्तदान किया। नशामुक्ति परामर्श शिविर में 35 व्यक्तियों को नशे का दुष्परिणाम बताया और उनकी काउंसलिंग कर भविष्य में नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।
कैंप में मेडिकल सर्विस सोसाइटी से डॉक्टर मुहम्मद हुसैन, डॉ. शाहनूर, अब्दुल अन्तर्राष्ट्रीय स्तर नासिर खान, हेल्पिंग हैण्ड फाउंडेशन के चेयरमैन वकार अहमद, फिरोज आलम, नईम मंसूरी, राजपुताना यूनानी मेडिकल कॉलेज से अनीस अलवी, जमात-ए-इस्लामी हिन्द कर्बला से मुहम्मद साजिद मुहम्मद शाहिद नदीम खान, मुस्लिम यूथ फोरम से तारिक अहमद, शारिक अहमद, वकार अहमद व एस.आई.ओ. से मुहम्मद सादिक, बिलाल अहमद, सादिक मंसूरी, मुहम्मद शादान, मुहम्मद हारिस, फजलुर्रहमान मंसूरी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।