एनआरसी, सीएए व जामिआ में छात्रों के साथ पुलिस द्वारा मारपीट करने पर जबर्दस्त विरोध
पीर को निकलेगी मौन रैली
टोंक।
टोंक में हजारों युवाओं ने एनआरसी, सीएए व जामिआ यूनिवर्सिटी में पुलिस द्वारा तोड़फोड़ व मारपीट के विरोध में मशाल जुलूस निकालाइस जुलूस में सैकड़ों की संख्या में छात्राएं भी शामिल थी। यह जुलूस केन्द्र की भाजपा सरकार, दिल्ली पुलिस और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी करते हुए काफला क्षेत्र में मैदान मस्जिद लाडली बैगम रवाना होकर बाजार काफला, पांच स्मार्ट डस्टबिन खुद बत्ती से घंटाघर होते हुए पटेल सर्किल पर पहुंचा। कड़ाके की ठंड के बीच हजारों युवाओं, छात्र छात्राओं, विभिन्न संस्थाओं, राजनैतिक दलों व कई पार्षद बैनर व तख्तियों के साथ केन्द्र सरकार द्वारा एनआरसी, सीएए व पुलिस अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे थे।
यह जुलूस रात 8 बजे शुरु हुआ जो पटेल सर्किल पहुंचकर समाप्त हुआजुलूस में पार्षद अताउल्ला खां, हकीकत हसन, युसूफ इंजीनियर, पार्षद पति इमददात खान, बताएगा कि वह भर मोईद मियां, मोहम्मद रफीक, इम्तियाज खान, मोहसिन खान, अहसान बाबा, पूर्व पार्षद अताउल्ला खां आदि मौजूद थे। उधर नेशनल माइनोरिटी फोरम ऑफ इंडिया सोमवार 23 दिसम्बर को नायब साहब की नाल से ईदगाह तक मौन रैली निकालकर एनआरसी, सीएए व पुलिस दमन का विरोध जताएगा। फौरम को कई संगठन समर्थन दे रहे हैं। इसके अलावा उनियारा, देवली आदि उपखंडों में भी जोरदार विरोध किया गया है। भरतपुर में भाजपा पीर को निकलेगी मौन रैली