झंडे की रस्म के साथ सूफी हमीदुद्दीन नागौरी का 768वां उर्स मुबारक शुरू
नागौर।
ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के खलीफा ए सानी सूफी हमीदुद्दीन नागौरी रहमतुल्लाह अलैह का 768वां उर्स मुबारक झंडे की रस्म के साथ शुरू होगा। झंडे की रस्म 25 दिसंबर शाम 4 बजे जाहिद हुसैन पोल वालो की जानिब से बुलंद दरवाजे पर सज्जादा नशीन पीर अब्दुल बाकी साहब की सदारत में अदा की जाएगी। वक्फ कमेटी के सदर अख्तर हुसैन पहलवान ने बताया कि इन दिनों उर्स को लेकर के तैयारियां चल रही है और 25 दिसंबर की शाम को झंडे की रस्म के साथ में शुरू होगा जो 31 दिसंबर को कुल की रस्म के साथ में समापन होगा। अख्तर हुसैन पहलवान ने बताया कि 26 दिसंबर की सुबह 4 बजे गुसल की रस्म दरगाह के सज्जादा नशीन पीर सूफी अब्दुल बाकी की सदारत में की जाएगी, इसी दिन शाम को असर की नमाज क बाद में संदल पेश किया जाएगा और फातिहा खानी होगी वह तबर्रुक जाायरिनों में तक्सीम किया जाएगा। नायब सदर अब्दल तारीक गोरी ने बताया कि पहला उर्स 27 दिसंबर को होगा. दसरा उर्स 28 दिसंबर को. तीसरा उर्स 29 दिसम्बर को व बडा उर्स 30 दिसम्बर को मनाया जाएगा। ख्वाजा गरीब नवाज अजमेर शरीफ से आने वाली चादर का जुलूस दोपहर 3 बजे तहसील चौक नागौर के शाह जहानी मस्जिद के सामने से रवाना आद म मादल होकर काजियो के चौक बाजरवाड़ा होते हुए 5 बजे दरगाह सूफी हमीदुद्दीन नागौरी रहमतुल्लाह अलैह पहुंचेगा व 31 दिसंबर को कुल की रस्म के साथ खत्म होगा। दरगाह कमेटी के सरपरस्त हाजी अता मोहम्मद काजी ने बताया कि सुफी हमीदुद्दीन नागौरी के उर्स में नागौर, मेडता, मकराना, डीडवाना, कुचामन सिटी, बीकानेर, गंगानगर, चरू. सीकर, अजमेर, जोधपर, पाली. उदयपर, गजरात, बैंगलोर. हैदराबाद, दिल्ली, बम्बई. मध्यप्रदेश, यूपी, बिहार व हिन्दुस्तानभर के जायरीन उर्स में शिरकत करके अपने मन की मुराद पूरी करते हैं। कमेटी के नायब सदर अब्दुल राशिद ने बताया कि उर्स में आने वाले जायरीनों की व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं व सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीसी टीवी कैमरे भी लगाए गए हैं व उर्स में मुख्य अतिथि साले मोहम्मद अल्पसंख्यक मामलात विभाग मंत्री राजस्थान सरकार, खान खान बधवाली वक्फ बोर्ड चेयरमैन राजस्थान सरकार, हाजी हबीबर्रहमान अशरफी लांबा पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार होंगे व उर्स में मुल्क की मशहूर कव्वाल पार्टियां शिरकत करेंगी। निकालकर ज्ञापन सौंपा