किसानों को बिजली दिन में आपूर्ति की जाएं-पानाचंद मेघवाल

 बारां।



कांग्रेस के बारां जिलाध्यक्ष एवं बारां-अटरू विधायक पानाचंद मेघवाल द्वारा बारां जिले में पड़ रही भीषण सर्दी को देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री, ऊर्जा मंत्री एवं सीएमडी विद्युत विभाग को पत्र लिखकर किसानों को राहत प्रदान किए जाने हेतु थ्रीफेज बिजली की आपूर्ति रात्रि के स्थान पर दिन में किए जाने की मांग की गई है। कांग्रेस जिला संगठन महासचिव कैलाश जैन ने बताया कि वर्तमान में बारां जिले में कडाके की ठण्ड एवं शीतलहर का प्रकोप बना हआ है तथा किसानों को अपनी फसलों की सिंचाई हेत रात्रि में बिजली की आपूर्ति होने के कारण रात के समय में पानी पिलाने का कार्य किया जा रहा है। बारां- अटरू विधायक एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष पानाचंद मेघवाल द्वारा किसानों की इस समस्या को देखते हुए राज्य क मुख्यमत्री अशोक गहलोत, ऊजी मंत्री बीडीकल्ला एवं सीएमडी विद्युत विभाग को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि वर्तमान समय में बारां जिले में कडाके की ठण्ड एवं मेघवाल मुल्क में गंगा जमुनी शीतलहर का प्रकोप बना हुआ है। जिले में तापमानी पारा 4,5 डिग्री सेल्सियस के करीब बना हुआ है। सर्दी के इस विपरीत हालातों के बावजूद पिछले 2 दिन से विद्युत विभाग द्वारा रात्रि के समय किसानों को थ्रीफेज बिजली की आपूर्ति की जा रही है। रात्रि के समय किसानों को सिंचाई हेतु बिजली की आपति किरा जाने के कारण कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मेघवाल ने बारां जिले के समस्त किसानों को जि भीषण ठण्ड एवं शीतलहर से राहत प्रदान करने के लिए रात्रि के स्थान पर दिन में सिंचाई कार्य हेत थीफेज बिजली उपलब्ध करवाने की मांग की गई है।


Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है