नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित
राजस्थान कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग में दी है नियुक्ति
जयपुर।
कार्यक्रम का आयोजन खो नागोरियान, जयपुर में गुरुवार को हुआ। कार्यक्रम का आयोजन शोएब मेव, प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक कांग्रेस की तरफ से किया गया। उक्त समारोह के मुख्य अतिथि निज़ाम कुरैशी चेयरमैन अल्पसंख्यक विभाग राजस्थान तथा आदिल खान, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस, जयपुर रहे। कार्यक्रम में सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र का वितरण कर एक सभा खो नागोरियान स्थित अक्सा मस्जिद पर आयोजित की गई जिसमें निज़ाम कुरैशी ने अध्यक्षीय उदबोधन में अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रस्तावना, नीतियों, कार्यक्रौं, योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कांग्रेस को अल्पसंख्यक कांग्रेस के माध्यम से घर-घर से प्रत्येक परिवारों से जोडने तथा भागीदारी पर बल दिया। जिलाध्यक्ष आदिल खान ने अपने उदबोधन में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग को अत्यधिक महत्वपूर्ण संगठन बताते हुए उसके मजबूती के लिए आवश्यक सुझाव दिए। कार्यक्रम के आयोजक राजस्थान कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव शोएब मेव ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों से कांग्रेस में निष्ठा, समपर्ण, त्याग की भावना के साथ कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर निज़ाम कुरैशी ने शोएब मेव को साफा पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में अन्य अतिथियों में सलीम खान डडी, रशीद महिगीर, जमील खान, बाबू भाई ढिकली, प्रेमचंद जलथरिया, ताहिर खान सहित कई सैकड़ो लोग पदाधिकारी, कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे। मंच का संचालन अयूब भाई ने किया।