सर्द ऋतु में तेजी से फैलता है संक्रमण, बचाव ही सुरक्षा- आफरीदी

 


संत दुलाराम कुलरिया की स्मृति में संक्रमण रोगों से बचाव के लिए निःशुल्क मास्क वितरण एवं जागरुकता अभियान आयोजित


जयपुर।



सर्द ऋतु में गिरते पारे के साथ ही वातावरण में गलन और नमी हो गई है जिससे संक्रमण बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। ऐसे मौसम में स्वाइन फ्लू जैसे गंभीर रोग के साथ ही खांसी- जुकाम तेजी से फैलता है। इससे बचाव के लिए संक्रमित रोगी के पास जाने से पहले मास्क पहने जिससे की संक्रमण से बचा जा सके। यह मास्क प्रदूषण से भी बचाने में सहायक है।


            भांकरोटा स्थित तिलक पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल में बुधवार को आहवान जनकल्याण एवं सेवा समिति की ओर से संत दुलाराम कुलरिया की स्मृति में आयोजित स्वाइन फ्लू से बचाव हेतु प्रदेश स्तरीय निःशुल्क मास्क मुस्लिम नेताओं छात्रों वितरण एवं जागरुकता अभियान में मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी फारुक आफरीदी ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निरोग राजस्थान योजना का शुभारंभ बुधवार से ही आरंभ किया है और मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के माध्यम से लाखों लोग लाभांवित हो रहे हैं। रोगों से बचने के लिए बचाव ही सुरक्षा है। संस्था अध्यक्ष नरेश राय और न्यूजीलैंड निवासी चिराग जांगिड़ ने भी इस अवसर पर संक्रमण रोगों से बचाव के लिए अपने विचार रखे और स्टूडेंट से आह्वान किया कि वह अपने माता-पिता को इन बचाव बिंदुओं के संबंध में जानकारी देकर स्वयं और अपने परिजनों की निरोग रहने में सहायक बने। उन्होंने बताया कि बच्चों की बात का अपने परिजनों पर व्यापक असर पड़ता है।


       इस अवसर पर ऑल इंडिया ब्राह्मण फैडरेशन के राष्ट्रीय सचिव रमेश ओझा, समाजसेवी बृजेंद्र चौधरी, युवा नेता फिरोज, संजीव चंद्रावत, मकसूद, करिश्मा, योगेंद्र कुमार शर्मा, गोविंद जांगिड़, सुलेमान उपस्थित थे। स्कूल के प्राचार्य रामनिवास सूद ने स्वास्थ्य के प्रति जागृत करने वाले ऐसे कार्यक्रम के संचालन के लिए संस्था सदस्यों का आभार जताया। गौरतलब है कि संस्था का संक्रामक रोगों के खिलाफ जागृत करने के इस अभियान का शुभारंभ विगत वर्ष मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया था।


Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है