ठेकेदार ने निर्माण कार्य में घटिया सामग्री डालने को कहा , मना किया तो मजदूरों का भुगतान रोका
44 करोड़ के हाईवे के निर्माण का मामला
घटिया सामग्री नहीं डाली तो की मारपीट, दो जने हुए घायल, एक की हालत गंभीर, विरोध में मजदूरों ने शुरू की सामूहिक हड़ताल
सांचौर।
आरटीओ चैक पोस्ट माखपुरा से नेनावा बॉर्डर तक बनने वाली 44 करोड़ की लागत से बनने वाले 12 किमी लम्बे नेषनल हाईवे 168ए के निर्माण के दौरान घटिया सामग्री मिलाने का मामला सामने आया है। कंस्ट्रक्शन कंपनी के मजदूरों ने ही निर्माण के दौरान घटिया सामग्री डलवाने का खुलासा किया है। वहीं निर्माण कार्य करने वाले मजदूरों ने मजदूरी के पैसे मांगने पर उनके साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया है। मजदूरों का आरोप है कि पिछले दो माह से उनकी मजदूरी भी नही दी गई है। मामले को लेकर शनिवार को एनएच 168ए पर निर्माण कार्य करने वाले मजदूर हड़ताल पर बैठ गए। वहीं सड़क निर्माण में उनसे जबरन घटिया सामग्री का उपयोग करने का दबाव डालने का आरोप लगाया। इस दौरान श्रमिकों ने आरोप लगाया कि उनके दो साथियों द्वारा विरोध करने व दो माह की बकाया मजदूरी की मांग करने पर कंस्ट्रक्शन कंपनी के कार्मिक उन्हें वाहन में डालकर अन्यत्र ले गए। साथ ही उनके साथ मारपीट की जिससे घंमडाराम पुत्र चेतनराम निवासी गरल रामपुरा बाड़मेर व कमलेश निवासी लालनपुर डूंगरपुर के साथ मारपीट से घायल हो गया है। घंमडाराम की स्थिति खराब होने पर उसे जोधपुर रेफर किया गया है। इस दौरान श्रमिकों ने निर्माणधीन हाईवे पर नारेबाजी करते हुए विरोध जताया। विभाग की उपेक्षा, प्रषासन की लापरवाही हाईवे ऑथोरिटी के अधिकारियों की निर्माण के दौरान हो रही अनियमितता को लेकर लापरवाही जताई जा रही है। हाईवे पर चलने वाले वाहनों के हादसे को लेकर कही भारी न पड़ जाए, जिसको लेकर कई सवाल खड़े हो रहे है। हाईवे की उदासीनता के बदौलत ही 44 करोड़ के प्रोजेक्ट के निर्माण भी फिलहाल सवालों के घेरे में है।