वक्फ बोर्ड ने बकाया अंशदान और किराए को लेकर नोटिस भेजे





    •  180 किराएदारों एवं अंशदान । रखने वालों को वक्फ बोर्ड ने नोटिस थमाए

    • वक्फ बोर्ड चेयरमैन डॉ. खानूखान बुधवाली के निर्देश पर दिए गए हैं

    • नोटिस जारी करने के बाद अब तक करीब 25 लाख रुपए जमा हो चुके हैं।




जयपुर। राजस्थान वक्फ बोर्ड का नया चेयरमैन बनते ही बोर्ड ने अपनी सम्पत्तियों की सुध लेना शुरु कर दिया है। चेयरमैन डॉ. खानूखान बुधवाली के निर्देश पर बोर्ड ने अपने किराएदारों एवं अंशदाताओं, जिन पर बकाया चल रहा है, को नोटिस थमा दिए हैं। राजस्थान में ऐसे 180 नोटिस दिए जिन्होंने वर्षों से किराया एवं अंशदान नहीं चुकाया है। जयपुर शहर में करीब 21 नोटिस दिए गए हैं जिन पर करोड़ों रुपए बकाया चल रहे हैं। जयपुर शहर में अकेले 2 करोड़ बकाया है और पूरे राजस्थान में करीब 10-12 करोड़ रुपए बकाया है। 


बकाया किराए अंशदान को लेकर नोटिस जारी किए गए हैं। इन सभी को एक हफ्ते का समय दिया गया है। इसके बाद कार्यवाही की जाएगी। वक्फ जमीनों से अतिक्रमण हटाने की भी कार्यवाही की गई है। वक्फ किराएदार एवं अंशदाता बोर्ड का सहयोग करें, वे वक्फ सम्पत्तियों के मालिक न समझकर वक्फ बोर्ड को मजबूत करने की सोचेंवक्फ बोर्ड यदि मजबूत होगा तो इसकी समुदाय के शैक्षिक एवं सामाजिक विकास में भागीदारी बढ़ेगी, जो जरूरी भी है। ।


-डॉ. खानखान बुधवाली चेयरमैन, राजस्थान वक्फ बोर्ड


कई ऐसी सम्पत्तियां और कमेटिया हैं जिन्होंने 15 वर्षों से वक्फ को किराया या अंशदान नहीं चुकाया है। जयपुर और प्रदेश की कई वक्फ सम्पत्तियां ऐसी है जहां करोड़ों रुपए की आमदनी होती है लेकिन कोई हिसाब किताब वक्फ बोर्ड को नहीं दिया जाता है। ज्यादातर वक्फ कमेटियां ऐसे लोगों की बनी है जो सिवाय स्वयं के स्वार्थ के बोर्ड और समदाय के विकास से लेना देना नहीं रखती है। नवनिर्वाचित चेयरमैन डॉ. खान खान से प्रदेश के लोगों को भरोसा है कि बोर्ड एक अच्छी दिशा में काम करेगा। क्योंकि चेयरमैन डॉ. खान खान उच्च शिक्षित एवं मेहनती व्यक्ति हैं और विजन लिए हुए हैं। नोटिस देने के बाद बोर्ड में कई किराएदारों ने एवं बकाया अंशदान वालों ने बकाया जमा कराना शुरु कर दिया है। अब तक बोर्ड में करीब 25 लाख रुपए जमा हो चुके हैं।


Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है