वरिष्ठ नागरिकों के उपचार के लिए रजिस्ट्रेशन की अलग रंग की पर्ची होगी-रफीक खान

 वरिष्ठ जन सम्मान समारोह सम्पन्न



जयपुर।


              सीनियर सिटिजन वैलफेयर एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सेक्टर - 5 जवाहर नगर स्थित विवेकानन्द विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय पर वरिष्ठ जन सम्मान समारोह का आयोजन किया


           इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व जस्टिस पानाचन्द जैन ने कहा कि समाज एवं राजनीति में वरिष्ठ नागरिकों के अनुभवों का लाभ उठाने से राष्ट्र का विकास होगा। विशिष्ठ अतिथि आदर्श नगर विधायक रफीक खान ने कहा युवा वर्ग को अपने वृद्ध माता- पिता की सेवा करने से जो आशीर्वाद मिलता है उसके कारण वे ऊंचे पदों पर पहंचते हैं। उन्होंने कहा कि विधायक के रूप मे वे वृद्ध जनों की सेवा में कोई कसर नही छोडेंगे। उन्होने कहा कि आदर्ष नगर वरिष्ठ गया। क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों में वृद्धजनों के लिए रजिस्ट्रेशन की पर्ची का अलग रंग होगा जिससे वरिष्ट नागरिकों के उपचार के लिए डॉक्टर्स द्वारा देखने, जांच करने एवं दवाई में प्राथमिकता प्रदान की जा सके! प्राथामकता प्रदान का जा सक! उन्होने एस.एम.एस. हॉस्पिटल के साथ अन्य अस्पतालों में भी वरिष्ट नागरिकों के लिए अलग रंग की पर्ची के लिए राजस्थान के चिकित्सा मंत्री को आग्रह करने का आश्वासन दिया।


         ट्रस्ट के महामंत्री महामंत्री किशन मित्तल ने बताया कि सम्मान समारोह में 80 वर्ष से सम्मान समार अधिक के 35 वयोवृद्ध नागरिकों को षाल, नारियल, प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष डी.पी. चिरानिया ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। समारोह के संयोजक डॉ. मानचन्द खण्डेला ने मंच संचालन किया और सभी का आभार व्यक्त किया।


Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है