आफरीदी ने उड़ाई सामाजिक समरसता के संदेश की पतंग
जयपुर।
मकर सक्रांति पर्व पर सामाजिक समरसता और भारतीय अखंडता के संदेश लिखी पतंग उड़ाकर मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी फारुक आफरीदी ने सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। आह्वान जनकल्याण एवं सेवा समिति की ओर से संदेश लिखी पतंग को मकर सक्रांति पर्व पर बुधवार को उड़ाया गया। इस अवसर पर आफरीदी ने कहा कि देश में इस समय कई जगह वैचारिक विरोधाभास हो विदेशी मेहमानों रहे हैं और ऐसे समय में सभी धर्म-वर्गो को सौहार्द का माहौल बनाए रखने में सहायक बनना चाहिए। हिंसा और आगजनी करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अगर किसी बात का विरोध अथवा समर्थन भी है तो शांतिपूर्वक किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में नागरिक संशोधन विधेयक के विरोध में निकाला मेहमानों ने भी मनाई मकर गया शांतिपूर्ण आंदोलन इसका बड़ा उदहारण है। इस अवसर पर कम्पयूटर कांग्रेस के अध्यक्ष पुरुषोत्तम पारीक, समाजसेवी डॉ. अमर सिंघल, युवा नेता बृजेंद्र चौधरी, फिरोज आफरीदी, व्यवसायी प्रमोद खत्री, कर्मवीर सिंह, संजीव चंद्रावत, जितेंद्र कुमार पटौती, राजेश कुमार मान, विशाल गौड़ एवं अन्य लोग उपस्थित थे। सभी ने एक दूसरे को तिल के लड्डू खिलाकर पर्व की बधाई दी।