अरशद अली खान आईपीएस अधिकारी बने

 जयपुर।


           


 


                   राजस्थान पुलिस सेवा से तरक्की पाकर भारतीय पुलिस सेवा के मुस्लिम अधिकारी बनने वालों में अरशद अली खान का नाम अब आठवें आईपीएस अधिकारी बनने वाले मे शामिल हो गया। खान के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी बनने के आदेश जारी होने के बाद चारों तरफ खुशी का आलम नजर आ रहा है। राजस्थान पुलिस सेवा से विभागीय तरक्की पाने वाले अरशद अली खान आईपीएस से पहले तरक्की पाने वाले मुस्लिम अधिकारियों मे फिरोज अहमद साहब, लियाकत अली खान साहब, मुराद अली अब्रा, निसार अहमद फारुकी, कुंवर सरवर खान, हबीब खां गौरान व हैदर अली जैदी भी हैं। इनमें लियाकत अली खां, मुराद अली अब्रा, निसार अहमद फारुकी व कुवंर सरवर खान आईजी पुलिस से व फिरोज अहमद सिंधी डीआईजी पुलिस से सेवानिवृत्त हुए हैं। एवं हैदर अली जैदी वर्तमान में डीआईजी पुलिस है। हबीब खां गौरान पुलिस सेवा के अलावा राजस्थान लोकसेवा आयोग के चेयरमैन रहे हैं। सीकर जिले के बेसवा गावं निवासी अरशद अली खान के तरक्की पाकर भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी बनने की खबर से राजस्थान में उनके शुभचिंतकों, दोस्तों एवं रिश्तेदारों में खुशी का आलम नजर आ रहा है।


 


Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है