बहिन मायावती का 64वां जन्मदिवस मनाया
जयपुर।
बहुजन समाज पार्टी सुप्रीम बहिन मायावती का 64वां जन्मदिन पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा जयपुर में थालीवाला होटल के बैंकेट हॉल में मनाया गया। जन्मदिन कार्यक्रम के मख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के पूर्व एमएलसी एवं राजस्थान प्रभारी डॉ. विजय प्रताप थे और राजस्थान बसपा प्रदेश अध्यक्ष सुम्रत सिंह ने अध्यक्षता की। कार्यक्रम में जयपुर टीम की तरफ से 64वें जन्मदिन पर 64 पोंड का केक काटकर बड़े हर्षोल्लास के साथ एक-दसरे को बधाई दी। कार्यक्रम में आरपीआई छोडकर आए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद कुमार दिवाकर व प्रदेश महासचिव नफीस खान बसपा पार्टी में शामिल हुए।