डी.ए.पी.एस. के विद्यार्थियों ने अंग्रेजी ओलम्पियाड कॉम्पीटिशन में गोल्ड मैडल, सिल्वर मैडल व ब्रॉन्ज मैडल प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया
जयपुर।
जयपुर। इंग्लिश ओलम्पियाड कॉम्पीटिशन 2019 की राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षा में दार-अल-अरकम पब्लिक स्कूल, ईदगाह के सामने, दिल्ली बाई पास रोड, जयपुर के विद्यालय के कक्षा- पहली, दूसरी एवं तीसरी के विद्यार्थियों ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रेंक प्राप्त कर सिल्वर, ब्रॉन्ज व गोल्ड मैडल पाने का कीर्तिमान स्थापित कियाओलम्पियाड कॉम्पीटिशन प्रतिवर्ष राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाता है जिसमें उच्चतम रेंक पाने वाले मेघावी छात्रों को विभिन्न प्रकार के मैडल, ट्रॉफी व पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है।
इस कॉम्पीटिशन में डी.ए.पी.एस. की कक्षा-1 की छात्रा सामिया अली ने प्रथम स्थान में आकर कर गोल्ड मैडल प्राप्त किया व इसी कक्षा की छात्रा अज़्बा खान ने द्वितीय स्थान लेकर सिल्वर मैडल प्राप्त किया एवं अलिजा खान ने ततीय स्थान पाकर ब्रॉन्ज मैडल प्राप्त किया। इसी प्रकार दसरी कक्षा के छात्र मो. नोमान रंगरेज ने प्रथम स्थान में आकर कर गोल्ड मैडल प्राप्त मैडल, सिल्वर मैडल व किया व इसी कक्षा की छात्रा जोरीन फातिमा फारूकी ने द्वितीय स्थान लेकर सिल्वर मैडल प्राप्त किया एवं मोहम्मद कासिम ने तृतीय स्थान पाकर ब्रॉन्ज मैडल प्राप्त किया। इसी प्रकार तीसरी कक्षा की छात्रा आयशा फारुकी ने प्रथम स्थान में आकर कर गोल्ड मैडल प्राप्त किया व इसी कक्षा के छात्र मोहम्मद साद सुफियान ने द्वितीय स्थान लेकर सिल्वर मैडल प्राप्त किया एवं ईफा इलाही ने तृतीय स्थान पाकर ब्रॉन्ज मैडल प्राप्त किया। डी.ए.पी.एस. के डायरेक्टर तकी अहमद फारुकी ने अवगत कराया कि डी.ए.पी.एस. का एजुकेशनल पैटर्न एक युनिक पैटर्न है जिसमें दीनी तालीम के साथ साथ उच्च श्रेणी की दुनियावी अंग्रेजी तालीम की शिक्षा दी जाती है और इस प्रकार के कॉम्पिटिशन के जरिये शुरू से ही बच्चों के सर्वागीण विकास की ओर ध्यान दिया जाता है।