धूमधाम से मनाया 71वां गणतन्त्र दिवस
शहर के सभी मदरसों मे भी झंडारोहण
बारां।
रविवार को 71 वें गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर कृषि उपज मंडी के प्रांगण में जिला स्तरीय मुख्य प्रोग्राम में कैबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया ने झंडा रोहन करके तिरंगे की सलामी ली। वही अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहम्मद अबूबक्र ने राज्यपाल का भाषण पढ़कर सुनाया। साथ ही जिले की प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला कलेक्टर इंद्रसिंह राव, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. रवि बारां-अटरू विधायक पानाचंद मेघवाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए। वहीं शहर के बड़े मुस्लिम स्कूल और मदरसों में भी झंडारोहण किया गया।
जिले के सबसे बड़े मदरसे मोहम्मद अशफाक भाईजान मेमोरियल मदरसा अंजुमन इस्लामिया सीनियर सेकेंडरी में सदर अब्दुल शकूर चिश्ती व अंजुमन प्राइमरी में तालीम कन्वीनर इरफान अंसारी ने झंडारोहण किया। इस दौरान नायब सदर अजीज अंसारी, तामीर कन्वीनर रईस खान बर्तन वाले, खजांची हाजी अली मोहम्मद, कदीर मिर्जा,हाजी जलील मंसूरी, लतीफ भाई, हेडमास्टर सादिक भाई, मौलाना अख्तर नदवी कासमी,नासिर खान बंटी सहित स्कूल स्टॉफ उपस्थित रहा।
मदरसा श्योपुरियांन अंसारी में झंडारोहण करके राष्ट्रगान गाया गयाजिसके बाद बच्चों ने अपने बेहतरीन प्रोग्राम पेश किये इस दौरान पंचायत के सदर हाजी अब्दुल हसीब, अजीज अंसारी, अख्तर हुसैन, नईस अंसारी, अशफाक भाई, समीर अंसारी, असलम भाई एस्क्वायर, हाजी जहूर अहमद, हैडमास्टर नईम अहमद,ओर ईमाम असलम साहब सहित स्टॉफ के लोग मौजूद रहे। जामिया कौसर सेकेंड्री स्कूल में भी कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा झंडा रोहण करके बच्चों द्वारा देश भक्ति के प्रोग्राम पेश किए गए साथ ही बच्चों को इनामात से भी नवाजा गयाकमेटी के ईमाम शब्बीर अहमद, यूसुफ राज, लईक अहमद, शकूर भाई कारपेंटर, मूसा भाई, मलिक अंसारी सहित स्कूल स्टॉफ उपस्थित रहा। नोबल्स स्कूल में भी संचालक अब्दुल मतीन द्वारा ध्वजारोहण किया गया। स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रगान गाया, कविताएं ओर नज़्म पढ़ कर ईनाम हासिल किए।
इस दौरान स्कूल का स्टॉफ उपस्थित रहा। वही जिला वक्फ कमेटी कार्यालय पर भी सरपरस्त सईद अंसारी के नेतृत्व में रईस हाशमी सहारा ने झंडारोहण किया। राष्ट्रगान गाया गया। वक्फ कार्यालय पर मिठाइयां बांटकर गणतंत्र दिवस की खुशियां मनाई गई। इस दौरान बुंदु भाई, उमर वेल्डर, शहजाद भाई, रईस अवाम आदि उपस्थित रहे। व इसी तरह सहारा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भी बड़े स्तर पर गणतंत्र दिवस को उत्साह उमंग के साथ मनाया गया स्कूल के डायरेक्टर मोहम्मद आफाक, हाफिज मोइनुद्दीन सहित स्कूल स्टाफ के बीच बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी। स्कूल में हए गणतंत्र दिवस के प्रोग्राम में बच्चों के अभिभावक भी शामिल हए। इसके अलावा भी शहर भर के कई छोटे मदरसों में भी झंडारोहण करके 71 वें गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाया गया।