खो नागोरियान में भू-माफिया कर रहा सरकारी तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा, कॉलोनी काट दी।
बिना प्रशासन की मिलीभगत से अवैध निर्माण संभव नहीं?
जयपुर।
जयपुर जिले में निरंकुश भूमाफिया सरकारी जमीन पर गिद्ध दृष्टि जमाए बैठे हैं। राजधानी में इस हद तक सरकारी जमीन पर कब्जे हैं तो इसकी वजह अधिकांश सरकारी महकमों के वह अफसर और कर्मचारी हैं जो अवैध अतिक्रमण | हटाने में कतई दिलचस्पी नहीं रखते। इसका नतीजा है कि शहर म भूमाफिया सरकारा जमाना पर अवध कब्ज कर उस हड़प रह हैं। जयपुर के खो नागोरियन मे एक तालाब पर अवध कब्जा कर उस पर प्लॉट भी काटे जा रहे हैंखा नागारियन म बहुत सा सरकारी भूमि पडी है जिस पर भूमाफियाआ का नजर पड़ गई। जिस पर कॉलोनी काटी जा रही है।
सांगानेर तहसील के खो नागोरियान में आईटीआई कॉलेज के पास बाइपास किनार भूमाफिया के गिरोह द्वारा कब्जा कर सरकारी तालाब, पाल, आम रास्ता, (खसरा नंबर-1953, 1954, 1955, 1957, 1958) आदि की भूमि पर अवैध कॉलोनी काटी जा रही है। वर्तमान में तालाबी व सरकारी भमि पर तीव्र गति से अवैध निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। उक्त तालाबी व सरकारी भूमि पर अतिक्रमण होने की शिकायत कुछ समय पहले भी स्थानीय लोगों द्वारा जेडीए को शिकायत करने पर काम रुक गया था। ।। परंतु प्रशासन की मिलीभगत से दबारा कब्जे किए जा रहे हैं। इस स्थान पर खाली सरकारी भमि होने से भ माफियाओं द्वारा धन, बल के प्रभाव से अवैध कॉलोनी काटी जा रही है। उक्त भमि करोडों रुपये की है यदि समय रहते इन्हे नहीं रोका गया तो करोड़ों रूपये की सरकारी भूमि पर हमेशा के लिए कब्जा हो जाएगा। उक्त भूमि में सरकारी भमि. तालाब व पाल की भमि है। जबकि उच्च न्यायालय द्वारा खो नागोरियन की भूमि को ईकोलोजिकल जोन घोषित कर निर्माण पर रोक लगा रखी है। ऐसे मे भू माफिया द्वारा सरकरी तालाब की जमीन पर अवैध निर्माण करना । निर्माण करना, बिना प्रशासन की मिलीभगत से संभव नहीं है