मंड्रेला सीएचसी प्रदेश में अव्वल

 


कायाकल्प योजना में पुरस्कार स्वरूप मिलेंगे 15 लाख रुपए, जिला अस्पतालों की रैंकिंग में बीडीके प्रदेश में तीसरे स्थान पर पीएचसी में छावसरी ने मारी बाजी, सीएमएचओ डॉ. गुर्जर सहित उच्चाधिकारियों ने दी बधाई


मोहम्मद आरिफ चंदेल झुंझुनूं।


                        भारत सरकार के कायाकल्प कार्यक्रम की स्टेट कमेटी ने वर्ष 2019-20 के परिणाम जारी कर दिए जिसमें जिले की मंड्रेला सीएचसी ने 99.83 अंको के साथ बाजी मारते हुए प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। सीएचसी को पुरुस्कार स्वरूप 15 लाख रुपए मिलेंगे। इसी प्रकार जिले के बीडीके अस्पताल को भी प्रदेश में तीसरा स्थान मिला है व तीन लाख रुपये जीते। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की श्रेणी में जिले में छावसरी पीएचसी ने पहले स्थान पर बाजी मारकर दो लाख रुपये जीते है। जिला कलेक्टर रवि जैन, सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर, आरसीएचओ व कायाकल्प के नॉडल अधिकारी डॉ. दयानंद सिंह, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. नरोत्तम जांगिड़, डॉ. राजकुमार डांगी सहित सभी उच्चाधिकारियों ने सभी विजेताओं को बधाई दी। मंड्रेला सीएचसी प्रभारी डॉ. योगेश जाखड़ व उनकी पूरी टीम को प्रदेश में पहले स्थान पर पहुंचाने के लिए खूब बधाइयां मिल रही हैं।


                    जिले की इन 11 सीएचसी को भी मिलेंगे एक- एक लाख रुपये के पुरुस्कारः सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि जिले की बगड़, बिसाऊ, मलसीसर, चिराना, गुढ़ागोड़जी, सिंघाना, बुहाना, महनसर, चिड़ावा, पोंख और बबाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों ने कायाकल्प योजना में बेहतर प्रदर्शन करते हुए 70 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर एक -एक लाख रुपये के पुरुस्कार जीते हैं। 12 पीएचसी को मिलेंगी 50-50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशिः सीएमएचओ ने बताया कि पीएचसी छावसरी के अतिरिक्त पीएचसी इस्लामपुर, पिलानी, पदमपुरा, चनाना, सोलाना, केहरपूरा कला, बसावा, नरहड़, लादूसर, लूणा, पँचलगी और कालीपहाड़ी को भी कायाकल्प योजना में 70 फीसदी से अधिक अंक हासिल कर 50-50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि जीती हैं।


Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है