मेलरवेड़ी में पोरवाल महिला मंच ने वितरित किए जूते व मोजे

 बारां।


           


            गुरुवार को पोरवाल महिला मंच बारां की ओर से राजकीय माध्यमिक विद्यालय मेलखेड़ी बारां के गरीब छात्रों को स्कूल शूज एवं सोक्स (मोजे) वितरित किए। बच्चे जूते- मोजे पाकर बहुत खुश हुए। इस मौके पर स्कूल के शिक्षकों ने कहा कि समाज के समृद्ध लोग गरीबों पर व उनके बच्चों पर इस तरह ध्यान दे, और समय-समय पर मदद करते रहे तो समाज मे सभी गरीब लोग भी समाज की मुख्य धारा से जुड़ कर अपने आप को गौरान्वित महसूस करेंगे। शाला परिवार ने पोरवाल महिला मंच का गणतंत्र अभिनन्दन कर आभार व्यक्त करता है। स्कूल शूज वितरण समारोह में भाग लेने वाली समाज सेविकाओं में टीना गुप्ता,रेखा पोरवाल, अलका गुप्ता, गणतंत्र दिवस मंजू गुप्ता, नव दिप्ति पोरवाल, मोना गुप्ता, सुनीता जैन, योगिता गुप्ता, प्रियंका जैन, कृष्णा गुप्ता, अनिता गुप्ता, सरिता गुप्ता आदि उपस्थित हुई।


Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है