मोतीकटला डिस्पेंसरी में ब्लड डोनेशन कैम्प आयोजित डोनेशन कैम्प आयोजित

 



  • 79 यूनिट ब्लड हुआ एकत्रित

  • रक्तदान महादान के तहत यह चौथा डोनेशन कैम्प आयोजित हुआ


जयपुर।


             


        मेडिकल सर्विस सोसायटी, हेल्पिंग हैण्ड फाउंडेशन, राजपुताना यूनानी मेडिकल कॉलेज, मुस्लिम मेडिकल रिलीफ सोसायटी, रहमानी यूथ वेलफेयर सोसायटी व जमात-ए-इस्लामी हिन्द रामगंज के संयुक्त तत्वाधान में रविवार 19 जनवरी 2020 को मोती कटला डिस्पेंसरी मोहल्ला सिलावटान रामगंज जयपुर में ब्लड डोनेशन व नशा मुक्ति परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान महादान अभियान के तहत चौथा शिविर आयोजित किया गया। जमाते इस्लामी हिन्द रामगंज अध्यक्ष अबरार अहमद ने बताया कैंप में 92 रजिस्ट्रेशन हुए व एस.एम.एस ब्लड बैंक की टीम ने डॉ. अरुण शर्मा के सुपरविजन में 79 यूनिट ब्लड एकत्र किया।


                     कैंप में 15 महिलाओं का भी रजिस्ट्रेशन हुआ तथा 3 महिलाओं ने रक्तदान किया। नशामुक्ति परामर्श शिविर के नशा मुक्ति अभियान कन्वीनर खान अब्दुल वसी (sms hospital) ने बताया कि केम्प में चिकित्सा की तीनो पद्धतियों एलोपैथी (cmho), होम्योपैथी (स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी हॉस्पिटल),यूनानी (राजपुताना यूनानी मेडिकल कॉलेज) की टीम ने 66 व्यक्तियों को नशे का दुष्परिणाम बताकर और उनकी काउंसलिंग कर भविष्य में नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। कैंप में मेडिकल सर्विस सोसाइटी से डॉक्टर मुहम्मद हुसैन, डॉ. शाहनूर, डॉ. इब्राहिम, नासिर खान, डॉ. फ़राज़, लईक हसन, युसूफ नकवी, अब्दुर रब नक़वी, आमिर, हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन से चेयरमैन वकार अहमद, फ़िरोज़ खान,राजपुताना यूनानी मेडिकल कॉलेज से अनीस अहमद अलवी, डॉ गुलाम चिस्ती, प्रो. अब्दुल शकूर, डॉ. सलीम, प्रो. मुहम्मद इरशाद, हज वेलफेयर सोसायटी से हाजी निजामुद्दीन,जमात-एइस्लामी हिन्द महिला प्रदेश सचिव रुबीना अबरार, जमाते इस्लामी हिन्द रामगंज सेअब्दुल हकीम, मुहम्मद हनीफ़, जुल्फिकार अहमद, रईस अख्तर, अबरार खान,मुस्लिम यूथ फोरम से मुहम्मद फैजान, शादाब अहमद, एसआईओ से समर खान, जैनुल खान व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। 


Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है