नकली मार्का के सामान पर छापा

 झंझुनूं।


                              झंझनूं में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान को असली कंपनी का बताकर नकली माल धड़ल्ले से बेचा जा रहा है और प्रतिष्ठित कंपनियों का नाम व उनके जैसा मार्का लगाकर ग्राहकों के साथ ठगी हो रही है। इस बात की भनक केंट आरो कम्पनी व क्राउन टीवी को लगी। उक्त सूचना को अनुबंधित कम्पनी विबे इंडिया डिटेक्टिव प्राइवेट लिमिटेड से सांझा की एवं तुरन्त सर्वे के लिए बोला गया। कम्पनी के द्वारा केंट आरो एवं काउनटीवी रेड टीम को रिपोर्ट दी और रेड टीम द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए झंझुनूं पुलिस अधीक्षक गौरव यादव को लिखित शिकायत दी एवं उक्त शिकायत पर झुंझुनूं कोतवाली थानाधिकारी को कार्यवाही का आदेश दिया।


                     टीम के जांच अधिकारी भुदेश द्वारा पुलिस जाब्ता एसएल वाटर सोल्यूशन पर कार्यवाही की। कार्यवाहक अधिकारी सामान पर छापा व उक्त दुकान पर मिले नकली सामान को जांच अधिकारी भदेश माल द्वारा नकली बताया गया जिसके 35 केन लिखे फिल्टर, 13 केम्बरेज व 2 आरओ मशीनें एवं 2 वाटर पम्प बरामद किए व दुकानदार अनप सैनी को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है। दूसरी कार्यवाही क्राउन टीवी के श्याम बार्डर स्टोर पर की जिसमें कार्यवाही के वक्त नकली एलईडी टीवी जो कि 24 इंच के 2 एवं 23 इंच के 4 टीवी क्राउन के नकली मार्क लगी मिली। जांच अधिकारी द्वारा उन्हें भी नकली बताया गया जिससे वह सभी नकली मार्का वाले टीवी को जब्त कर दुकानदार नरेश कुमार पुत्र नौरंगलाल जाति महाजन फोजिया मोहल्ला झंझनं को हिरासत में लेकर जांच की व उक्त दोनों दुकानदारों के खिलाफ धोखाधड़ी 420 एवं कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।


Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है