ऑपरेशन क्लीन स्वीप से ड्रग माफियों पर भारी दबाव

थाना गलता गेट से हो रही है ड्रग माफियों और नशेड़ियों पर लगातार कार्यवाही


जयपुर।


             जयपुर पुलिस आयुक्त आनन्द श्रीवास्तव के नेतृत्व में जयपुर कमिश्नरेट क्षेत्र में चल रहे ड्रग माफियाओं और नशेड़ियों पर भारी दबाव देखा जा रहा है। आयुक्तालय टीम एवं थानों की ओर से ड्रग माफियाओं और नशेड़ियों पर की गई कार्यवाही में तीन महीने में 201 प्रकरण दर्ज किए गए हैं और 236 आरोपी व्यक्ति गिरफ्तार किए जा चुके हैं। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ड्रग माफियाओं के खिलाफ की जा रही इस सराहनीय कार्यवाही में यदि जन सहयोग मिल जाए तो इसमें पूरी कामयाबी मिल सकती है। ड्रग एवं नशे से अपनी भावी पीढ़ी एवं समाज के लोगों को बचाने के लिए समाजसेवियों, सामाजिक संस्थाओं, शिक्षकों एवं आम लोगों को पुलिस का साथ देना होगा। पुलिस की जो भी कार्यवाही ड्रग माफियाओं एवं नशेड़ियों के खिलाफ चल रही है, वह समाज को बचाने के लिए चलाई जा रही है। जयपुर शहर स्मैक, अफीम, गांजा एवं चरस तस्करी का केन्द्र बन गया था लेकिन पुलिस आयुक्त आनन्द श्रीवास्तव की देखरेख में की गई कार्यवाही से ड्रग माफिया एवं नशेड़ी भारी दबाव में बताए जा रहे हैं। तस्कर उड़ीसा, मध्यप्रदेश, पश्चिमी बंगाल से तस्करी करके जयपुर में नशे का सामान बेचते हैं जो अभी मुश्किल महसूस कर रहे हैं।


थाना गलता गेट में थानाधिकारी धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में की गई कार्यवाही में मकान नं. 6 नागतलाई सूरजपोल अनाजमंडी निवासी 57 वर्षीय सियाराम शर्मा को गांजा सहित (20 जनवरी को) और बी 10 साबिर कॉलोनी गंगापोल निवासी मोहसिन उर्फ गांधी को अवैध स्मैक के साथ (23 जनवरी को) गिरफ्तार किया गया। थाना गलता गेट पुलिस की कार्यवाही ऑपरेशन क्लीन स्वीप शुरु होने के बाद लगातार जारी है और ड्रग माफियाओं और नशेड़ियों का पता लगाने की पूरी कोशिश की जा रही है


Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है