ऑटो चालकों ने फिटनेस प्राइवेट सेक्टर में जाने का किया विरोध

 


जयपुर।


         


            जयपुर गुलाबी नगर ऑटो चालक मजदूर यूनियन की शाखा ट्रांसपोर्ट नगर ऑटो स्टैण्ड पर जिला अध्यक्ष उमराव कुरैशी के नेतृत्व में ऑटो चालकों की मीटिंग हुई। मीटिंग में सभी ने अपने- अपने विचार रखे और फिटनेस का प्राईवेट सेक्टर में जाने का विरोध किया। सभी ने कहा कि ऑटो चालक अगर अजमेर रोड बगरू जाता है तो उसके दो दिन खराब होते हैं।


                   एक दिन मीटर सील पर दूसरा दिन फिटनेस पर, इस समस्या को देखते हुए ऑटो चालकों में आक्रोश है। हमारी मांग है कि ऑटो रिक्शा की फिटनेस को जगतपुरा कार्यालय में ही रखा जाए। इसी विषय को लेकर मख्यमंत्री को ज्ञापन देगें. चेतावनी स्वरूप सरकार ने हमारी इस मांग पर ध्यान नहीं दिया तो बढ़ा आन्दोलन होगा। इस अवसर पर ट्रांसपोर्ट नगर ऑटो स्टैंड अध्यक्ष सादिक कुरैशी भी उपस्थित थे। सांगानेर इकाई अध्यक्ष दीपक शर्मा का माला पहनाकर स्वागत किया गया। मीटिंग में बड़ी संख्या में पदाधिकारीगण मौजूद रहे जिनमें कन्हैयालाल शर्मा, लियाकत खान. बबन खान, इस्लाम कुरैशी, देवेन्द्र सिंह, सन्जू शर्मा, मकेश योगी. बशीर करैशी सरफराज आदि उपस्थित रहे। ऑटो चालकों ने अध्यक्ष को अवगत करवाकर स्टैण्ड के सामने से टाटा मैजिक हटवाए।


Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है