राज्यपाल ने किया झण्डारोहण, मुख्यमंत्री गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष डॉ.जोशी रहे मौजूद

 



गणतन्त्र दिवस -2020 का राज्यस्तरीय समारोह



  • राष्ट्रभक्ति की भावनाओं से ओतप्रोत हुआ स्टेडियम

  • राजस्थान पुलिस के जवानों ने करतबों से बनाया माहौल को रोमाचंकारी जयपुर। राज्यपाल 62 व्यक्तियों को विभिन्न क्षेत्रों


जयपुर।


       राज्यपाल कलराज मिश्र ने रविवार को यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित राज्यस्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह में झण्डारोहण किया। स्टेडियम में राज्यपाल मिश्र ने खली जिप्सी में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। राज्यपाल कलराज मिश्र ने गुलाबी नगर के जनसमूह का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। गुनगुनी धूप के बीच मनाये गये राज्यस्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह में लोगों का जज्बा देखने को मिला। लोगों ने तालियां बजाकर कलाकारों को हौसला बढाया। राज्यपाल मिश्र ने पलिसकर्मियों द्वारा प्रस्तत मार्च पास्ट की सलामी ली। समारोह में मख्यमंत्री अशोक गहलोत विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी.पी. जोशी व उप मख्यमंत्री सचिन पायलट की मौजदगी में हाडीरानी महिला बटालियन, 14 वीं बटालियन आर.ए.सी. आयुक्तालय, जयपुर (पुरूष), उत्तर प्रदेश पुलिस, आयुक्तालय, जयपुर, (महिला), कारागृह (जेल विभाग), जी.आर.पी., एस.डी.आर.एफ, बाडेर होमगार्ड, अरबन होमगार्ड (पुरूष), अरबन होमगार्ड (महिला), एन.सी.सी. (आमी विग गल्स), एन.सी.सी. (आमीविंग बॉयज), सोफिया स्कूल, एम.जी.डी. स्कूल और स्काउट-गाइड को एक-एक प्लाटून ने परेड में भाग लिया। परेड का नेतृत्व भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी विकास कुमार सांगवान ने किया। स्टेडियम में शहर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं और लोक कलाकारों ने सास्कृतिक प्रस्तुतीकरण किया। मोटरसाइकिलों पर राजस्थान पुलिस के जवानों के हैरत भरे रोमाचकारा करतबों को दर्शकों ने खूब सराहा। राजस्थान सेन्ट्रल पुलिस बैंड, एमजीडी स्कूल बैंड और प्रिन्स एकेडमी सीकर के प्रदर्शन से कार्यक्रम संगीतमय हो गयापदक एवं पुरस्कार प्राप्तकर्ता - राज्यपाल कलराज मिश्र ने समारोह में माहौल को रोमाचंकारी 62 व्यक्तियों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया। विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक- हिन्दू सिंह, सहायक उप निरीक्षक यातायात हाल सेवानिवृत्त यातायात पुलिस आयुक्तालय जोधपुर, मुकुट बिहारी, हैड कॉस्टेबल 91, चतुर्थ बटालियन आरएसी चैनपुरा जयपुर।


पुलिस पदक - ज्ञान चन्द यादव अतिरिक्त पलिस अधीक्षक मख्यालय जयपर ग्रामीण सलविन्द्र सिंह अति. पलिस अधीक्षक पलिस टेनिंग स्कल, बीकानेर, कमारी वीणा शास्त्री, उप अधीक्षक पलिस निदेशक बाल निदेशालय, जयपर सरेन्द्र सिंह राणावत. पलिस निरीक्षक आयक्तालय जयपर. रतन सिंह उप निरीक्षक पलिस. आयक्तालय जोधपर मदन लाल प्लाटून कमाण्डर, प्रथम बटालियन आरएसी. जोधपर लक्ष्मीनारायण सैनी. 


                सेवानिवृत सहायक उप निरीक्षक, पुलिस एसीबी एसआईयू, जयपुर, केवल दास वैष्णव, सहायक उपनिरीक्षक पुलिस थाना कोतवाली, जैसलमेर हाल जिला पाली, रामबाबू शर्मा, हैड कॉस्टेबल 134, सीआईडी (सीबी) जयपुर, महावीर सिंह, हैड कॉस्टेबल 45, राजस्थान पलिस अकादमी, जयपुर, हाकम अली (सेवानिवृत्त) हैड कॉस्टेबल 72, पांचवी बटालियन आएएसी, जयपुर, हरिसिंह, हैड कॉस्टेबल, ड्राईवर 278, पुलिस आयुक्तालय जयपूर, कानाराम, हैड कॉस्टेबल 130, दसवीं बटालियन, आएसी, बीकानेर, तेज कमार, कॉस्टेबल 946, हाल हेड कांस्टेबल 175, चतुर्थ बटालियन आरएसी चैनपुरा, जयपुर, तारकशाह कांस्टेबल 291, एसीपी लाइसेंसिंग पुलिस आयुक्तालय जोधपुर व श्रीमती सुमित्रा देवी पत्नी स्व. भागीरथ सिंह मीणा कांस्टेबल 644, दसवीं बटालियन आरएसी इंडिया रिजर्व, बीकानेर । राष्ट्रपति गृह रक्षा विशिष्ट पदक/सराहनीय सेवा पदक - पंकज महर्षि, उप महासमादेष्टा, गृह रक्षा, मुख्यालय, जयपुर, जबर सिंह, सेवानिवृत्त उप समादेष्टा, गृह रक्षा, प्रशिक्षण केन्द्र, पाली, दौलत सिंह, कम्पनी कमाण्डर, गृह रक्षा, प्रशिक्षण, जोधपुर। राष्ट्रपति का नागरिक सुरक्षा विशिष्ट पदक/सराहनीय सेवा पदक - फूल चन्द्र, जूनियर स्टाफ ऑफिसर, निदेशालय नागरिक सुरक्षा, राज., जयपुर, प्रभाती लाल बैरवा, डिवीजनल वार्डन, नागरिक सुरक्षा, जयपुर, नरपल लाल, लीडिंग फायरमैन, नागरिक सुरक्षा, जोधपुर।


योग्यता प्रमाण पत्र - भास्कर ए. सावंत, प्रमुख शासन सचिव, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग, शासन सचिवालय, जयपुर, नमित मेहता, जिला कलेक्टर, जैसलमेर, डॉ. एस.एस. राठौड़, प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक, डॉ. एस.एस. राठौड़, प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक, मेडिकल कॉलेज, जोधपुर, जसवंत सिंह, संयुक्त शासन सचिव, वित्त (बजट) विभाग शासन सचिवालय, जयपुर, जयसिंह, शासन उप सचिव, कार्मिक(क-2) विभाग शासन सचिवालय, जयपुर, डॉ. अशोक कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट चतुर्थ, जयपुर, कैलाश चन्द्र गुप्ता, वरिष्ठ शासन उप सचिव, मंत्रिमंडल सचिवालय, जयपर, सभाष चन्द्र गुप्ता, निदेशक एवं संयक्त सचिव आयोजना परिवीक्षण विभाग, सनील छाबड़ा, तकनीकी निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, डॉ. उम्मेद सिंह, संयुक्त निदेशक, पशुपालन, जयपुर, सुरेश शर्मा, अधिशाषी अभियंता (सिविल) आर.एस.आर.डी.सी. लि. यनिट द्वितीय, जोधपुर, विजय कुमार, सहायक अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, राज. जयपूर, भास्कर दत्त त्रिपाठी, परियोजना अधिकारी, एस.ए.पी., ग्रामीण विकास विभाग, जयपुर, अजय कुमार मीना, अधीक्षक, मानसिक विमंदित गृह, जामडोली, जयपुर, मोहनलाल कायथवाल, निजी सहायक ऊर्जा मंत्री, राजस्थान, जयपुर, अभिषेक भारद्वाज, सहायक अनभागाधिकारी, मख्यमंत्री कार्यालय, जयपर. रूधाराम सेन, नायब तहसीलदार, निर्वाचन विभाग, नागौर. हीरालाल सैनी, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, सचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, रामबाब, सहायक कर्मचारी, कार्मिक -ख विभाग, शासन सचिवालय, जयपुर। लोक कला. आटीजन्स. विशिष्ट व्यक्तियों लोक कला. आटीजन्स. विशिष्ट व्यक्तियों सामाजिक/कला/साहित्य एवं शिक्षा क्षेत्र एवं अन्य क्षेत्रों में सराहनीय सेवाओं के लिये प्रशस्ति पत्र- श्री रहीस भारती संगीत कला. सश्री मनस्वी चौधरी नृत्य कला, श्री यश श्रोत्रिय, अभिनव कला. डॉ. अनुपमा सोनी, महिला उत्थान, 128 वीं पैदल वाहनी (प्रा.से.) जैसलमेर, वृक्षारोपण, डॉ. हेमंत राठौड चिकित्सा सेवा. डॉ. अंजली स्वामी महिला सशक्तिकरण, श्री गोविन्द्र प्रसाद दवे, समाज सेवा, श्री मनोज कुमार जैन, समाज सेवा, श्री असलम खान, समाज सेवा, श्रीमती नितिशा शर्मा, समाज सेवा, श्री अशोक कुमार नावरियां, समाज सेवा, श्री अजय शर्मा, पर्यावरण संरक्षण, श्री घीसू लाल, वन्य जीव संरक्षण, श्री महेश चन्द, शिक्षा, श्री बालाजी गौशाला संस्थान, गौ सेवा, श्री चौथमल साघ, राजस्थानी पोशाक डिजाइन, श्री नवल किशोर व्यास, रंगमंच एवं पत्रकारिता और श्री कौस्तुभ मणिपुष्प कुंज को शास्त्रीय संगीत में प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य समारोह स्थल पहुंचने पर राज्यपाल कलराज मिश्र की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अगवानी कीसमारोह में जनप्रतिनिधिगण, प्रशासन व पुलिस के अधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में आमजन मौजूद थे। समारोह का संचालन अरूण जोशी व डॉ. ज्योति जोशी ने किया। राजभवन में झण्डारोहण - राज्यपाल कलराज मिश्र ने रविवार को यहां राज भवन में गणतंत्र दिवस के मौके पर झण्डारोहण किया। राज्यपाल ने सम्मान गारद का निरीक्षण किया और सलामी ली। इस अवसर पर राज्यपाल कलराज मिश्र व प्रदेश की प्रथम महिला श्रीमती सत्यवती मिश्र ने राजभवन परिसर स्थित राजकीय विद्यालय के विद्यार्थियों और राजभवन के अधिकारियों व कर्मचारियों को मिठाई वितरित की। राज्यपाल ने शहीदों को नमन किया - राज्यपाल कलराज ने रविवार को यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम के समीप अमर जवान ज्योति पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया और श्रद्धांजलि दी। राज्यपाल मिश्र ने संदेश पुस्तिका में लिखा "देश की रक्षा में बलिदान हुए शहीदों को शत-शत् नमन । गणतंत्र दिवस पर सभी सैन्य बल जवानों को हार्दिक बधाई एवं शभकामनाएंपुनर्विचार


Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है