समाज के लोग साधारण तरीके से करें शादियां-पप्पू करैशी



  • 30 जोड़ों का निकाह हुआ खण्डेलवाल कॉलेज में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में

  • सम्मेलन में भी कोई दिखावा नहीं किया गया

  • समाज सेवादल की ओर से किया गया सामूहिक विवाह का आयोजन

  • समाजसेवी पप्पू कुरैशी हैं समाज सेवा दल के अध्यक्ष


जयपुर।


               समाजसेवी एवं मीट व्यवसायी पप्पू कुरैशी ने बताया कि समाज में शादियां बिना किसी दिखावे एवं बिना दहेज के होनी चाहिए। समाज में दिखावे की आदत के चलते काफी लोग शादियों में ज्यादा खर्चा करते हैं, जितनी हैसियत नहीं होती है और कर्जदार बन जाते हैं। कुरैशी का कहना है कि निकाह पढ़ाने में खर्चे की जरूरत ही नहीं है और शरीअत भी फालतू खर्च करने की इजाजत नहीं देती है। कुरैशी ने 19 जनवरी को समाजसेवा दल की ओर से शास्त्री नगर स्थित खण्डेलवाल कॉलेज में आयोजित सामूहिक विवाह के अवसर पर यह बाते कहीं। इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में 30 जोड़ों का निकाह पढ़ाया गया और आयोजन भी साधारण तरीके से किया गया। समाज सेवादल के अध्यक्ष पप्प करैशी ने कहा कि हमारी संस्था ने पहले भी सामहिक विवाह का आयोजन किया था और आगे भी दहेज जैसी करीतियों को कम करने के लिए आयोजन करते रहेंगे।


                               पप्पू कुरैशी ने सम्मेलन को सफल बनाने वाले संस्था सदस्यों, सहयोगियों, इस सामहिक विवाह सम्मेलन में कई गणमान्य लोगों ने दुल्हा-दल्हन को आकर आशीर्वाद दिया उनमें मुख्य हैं राजस्थान सरकार में मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी, पूर्व राज्यसभा सांसद अश्क अली टाक, किशनपोल विधायक अमीन कागजी, पूर्व महापौर ज्योति खण्डेलवाल, पूर्व राज्यमंत्री निजाम कुरैशी, पार्षद उमरदराज, पूर्व पार्षद श्रीमती रोशन भाटी, आकाशवाणी के पूर्व डायरेक्टर इकराम राजस्थान, हाईकोर्ट कमेटी के सदस्य इस्लाम कारपेट, कायमखानी महासभा के अध्यक्ष हाजी सईद अहमद, एसीपी महावीर प्रसाद, श्रमिक नेता रजाक भाटी, पार्षद इम्तियाज गौरी, राजस्थान प्रदेख के वर्किंग चेयरमैन इमरान कुरैशी, जिला कांग्रेस सचिव अयूब गौरी, मंसूरी समाज के अध्यक्ष लतीफ आरको, कब्रिस्तान बचाओ कमेटी के फिरोजद्दीन, जमील एवं फखरूद्दीन, ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश के जयपुर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी मोहम्मदी, डॉ. जाकिर हुसैन सोशियल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष अशफाक अहमद, जामा मस्जिद के अध्यक्ष नईम कुरैशी (इंडाना), हिन्दू-मुस्लिम एकता मंच के सदस्य महेश शर्मा, हाऊसिंग बोर्ड व्यापार संघ के भवानी सिंह आदि।


Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है