समाजसेवी शोएब मेव ने गणतंत्र दिवस पर खोनागोरियान के कई विद्यालयों में झण्डारोहण किया
जयपुर
जयपुर के खो नागोरियान स्थित मदरसा कौसर पब्लिक स्कूल, रहमानी पब्लिक स्कूल, मदरसा बाबुल उलूम, गणपति पब्लिक स्कूल, हाफिज जुबेर का मदरसा, सहित कई स्कूलों में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी शोएब मेव की तरफ से 10 मदरसों एवं स्कूलों में डेढ़ सौ किलो लड्डू का वितरण किया गया।
इस अवसर पर गणपति पब्लिक स्कूल की ओर से शोएब मेव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही रहमानिया स्कूल व मदरसा बाबुल उलूम में मेघावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित भी किए। इस खुशी के अवसर पर मेव ने स्कूल व मदरसों के बच्चों को देश के लिए संविधान बनाने वाले बाबा साहेब आंबेडकर की तरह देश एवं समाज का नाम रोशन करने की बात कहीउन्होंने सभी स्कूलों व मदरसों में सीएए व एनआरसी के बारे में भी बात की, उन्होंने बताया कि कुछ फासीवादी ताकतें देश के संविधान को तोड़ कर हिंदू मुस्लिम एकता तोड़ने का काम कर रही हैं। हमें इन ताकतों से सावधान रहना होगा तभी बाबा साहब के बनाए हुए संविधान की रक्षा हो सकेगी। विद्यालयों में झण्डारोहण किया।