वक्फ बोर्ड अध्यक्ष व केन्द्रीय वक्फ परिषद के सचिव ने मुतवल्लीयों को दी केन्द्रीय योजनाओं की जानकारी
जयपुर।
राज्य वक्फ बोर्ड चैयरमेन डॉ. खानू खान बुधवाली और केन्द्रीय वक्फ परिषद के सचिव नई दिल्ली, डॉ. एस.एस. नकवी ने मंगलवार को बोर्ड कार्यालय में राज्य के मुतवल्लियों/सदरों के साथ बैठक कर उन्हें केन्द्रीय वक्फ परिषद की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर बुधवाली व डॉ. एस.एस. नकवी ने बताया कि वक्फ जायदादों की सुरक्षा एवं विकास के लिए सबसे जरूरी है कि कड़ी से कड़ी मिलकर इसमें सहयोग करें, इसके लिए सदर व मुतवल्ली वक्फ जायदादों की मॉनिटिरिंग समय-समय पर करें, केन्द्रीय किरायानिती के अनुसरण में वक्फ किरायेदारों से समय पर किराया बढाकर वसूल किया जाए ताकि वक्फ जायदादों का विकास हो सके। इसके अलावा वक्फ की अतिक्रमणशुदा जमीनों से अतिक्रमण हटाने व दबारा अतिक्रमण नहीं हो इसके लिए भी विस्तार से योजना बनाने पर चर्चा की गई। वक्फ अधिनियम 1995 (संशोधित) 2013 के प्रावधानों के अन्तर्गत वक्फ रूल्स व रेग्यूलेशन की जानकारी दी।
इस दौरान सदर व मुतवल्लीयान ने स्थानीय स्तर पर वक्फ जायदादों के संबंध में समस्याएं बताते हुए कहा कि स्थानीय स्तर पर प्रशासन सहयोग समय पर नहीं मिलने से अतिक्रमण बढ़ते जा रहे हैं, जबकि न्यायालय द्वारा वक्फ जमाना पर आतक्रमण क निणय पारित किए जा चुक है। इस पर बाड चयरमन न स्था पत्र तहरीर करने का आश्वासन दिया और भविष्य में समस्या को बोर्ड स्तर पर शीघ्र सुलझाने का भी आश्वासन दिया। अन्त में अपने उद्बोधन में बोर्ड अध्यक्ष ने आए हुए वक्फ इन्तजामियां पदाधिकारियों को वक्फ हित में काम करने व वक्फ जायदादों की राशि को आधुनिक शिक्षा पर खर्च करने हेत प्रेरित किया. जिसको आए हए लोगों ने प्रोत्साहित किया। इस मौके पर बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सैयद मकर्रम शाह (आरएस) बोर्ड कर्मचारीगण में सगीर अहमद, मोहम्मद इस्माईल, मोहसिन गोड आदि व जयपुर शहर में स्थित वक्फ जायदादा क जिम्मदारान भा माजूद रहे।