वर्ल्ड हैरिटेज सिटी जयपुर को नम्बर वन बनाने के लिए शहरवासी सिटीजन फीडबैक दें-प्रशासक

 


स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 : 1500 नम्बर का है सिटीजन, फीडबैक, 31 जनवरी तक दे सकते है फीडबैक


जयपुर।


               


            स्वच्छ सर्वेक्षण- 2020 का सबसे अहम दौर शुरू हो चुका है। जिसमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका जयपुर शहरवासियों की होगी। शहरवासियों को एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाते हए सिटीजन फीडबैक में पूछे गये 7 सवालों के सही जवाब देने होंगें। कुल 1500 नम्बर के इस सिटीजन फीडबैक मे जितनी अधिक संख्या में लोगों द्वारा फीडबैक दिया जायेगा जयपुर की रैंकिंग उतनी ही मजबूत होगी। गौरतलब है कि 31 जनवरी तक ही फीडबैक दिया जा सकता है। इस प्रकार दे अपना अमूल्य फीडबैक-प्राधिकारी एवं आयुक्त नगर निगम जयपुर हैरिटेज एवं जयपुर ग्रेटर विजयपाल सिंह ने सभी शहरवासियों से अपील की है कि अपने शहर जयपुर के लिए 2 मिनट जरूर निकालें।


                      स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 मे सिटीजन फीडबैक देने के लिए शहरवासी गूगल प्ले स्टोर से SS2020VOTEFORY- OURCITY ऐप डाउनलोड कर अथवा www.swachh- survekshan2020.org पर अथवा पवे या गगल प्ले स्टोर से swachhata-MoHua ऐप डाउनलोड करके ऑनलाइन फीडबैक फॉर्म भर सकते है। इसके अतिरिक्त 1969 पर कॉल करके 1 दबायें और पुनः कॉल आने पर अपना पिन कोड दर्ज कर फीडबैक दे सकते है। फीडबैक मे पछे जाने वाले सवाल और वह जवाब जो आपको जानना जरूरी है


1. क्या आपको पता है आपका शहर स्वच्छ सर्वेक्षण- 2020 में भाग ले रहा है?


जवाब:- हां (क्योंकि हमारा शहर स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में भाग ले रहा है।)


2. आप अपने आस-पडोस की साफ-सफाई को 0 से 10 में से कितने नम्बर देगें?


जवाब:- नम्बर आप तय करें। अगर आप सफाई से संतष्ट है तो पूरे 10 नम्बर दे सकते है।


3. सार्वजनिक और व्यवसायिक क्षेत्र की सफाई को 0 चालकों ने फिटनेस से 10 में से कितने नम्बर देंगें?


जवाबः-नम्बर आप तय करें। जैसा आपने अनुभव किया।


4. क्या आपसे हर बार गीला और सूखा कचरा अलग-अलग देने के लिए कहा जाता है?


जवाबः-हां, क्योंकि हमसे हर बार ऐसा कहा जाता है।


5. क्या आपके शहर के रोड़ डिवाइडरों पर पौधारोपण किया गया है? ज्वाबः- हां, क्योंकि डिवाइडरों पर यहां पौधारोपण है।


6. सार्वजनिक शौचालयों की सफाई को लेकर आप शहर को 0 से 10 के बीच कितने नम्बर देंगें? जवाब:-आप तय करें, जैसा आपने अनुभव किया।


7. ए- क्या आपको शहर का ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त) स्टेटस पता है?


जवाब- घोषित और सर्टिफाइड ओडीएफ बी-क्या आपको आपके शहर की स्टार रेटिंग (गारबेज फी सिटी) की जानकारी है?


जवाब:- 2 स्टार।


Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है