अलीगढ़ की मौलाना आज़ाद लाइब्रेरी में मौजूद है हजऱत अली से लेकर मुगल शासकों के हाथ से लिखे कुरान
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी स्थित मौलाना आजाद लाइब्रेरी किसी भी अन्य पुस्तकालय से सर्वश्रेष्ठ है। इसमें एक केंद्रीय पुस्तकालय है तथा विभिन्न तलों पर फैले 80 से अधिक विभागीय पुस्तकालय हैं। इन पुस्तकालयों में पुस्तकों का बेहतर संग्रह है। यह लाइब्रेरी भारत में सबसे बड़ी और एशिया में दूसरी सबसे बड़ी लाइब्रेरी मानी जाती है। यहां पुस्तकों का संग्रह न केवल छात्रों की जरूरतों को पूरा करता है, बल्कि भारत के इतिहास और संस्कृति पर भी प्रकाश डालता है। यहां खास तौर पर उल्लेखनीय सातवीं मंजिल पर स्थित एक पुस्तकालय है जो एक शानदार पुरानी मुस्लिम शैली की इमारत है एवं इसके चारों ओर खूबसूरत लॉन व बगीचे हैं। देश में सबसे बड़ा पुस्तकालय होने के अलावा, मौलाना आजाद लाइब्रेरी सबसे सुंदर भी मानी जाती है। (एएमयू) की मौलाना आजाद लाइब्रेरी देश के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में पहली लाइब्रेरी भी बन गई है, जिसे इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर स्टैंडरडाइजेशन (आइएसओ) प्रमाणपत्र मिला है। इसकी सात मंजिला इमारत...