बुधवाली ने पाली वक्फ सम्पत्तियों का निरीक्षण किया
पाली।
राजस्थान बोर्ड ऑफ मुस्लिम वक्फ बोर्ड के चैयरमेन डॉ खानु खान बुधवाली ने वक्फ सम्पत्तियों का निरीक्षण किया। बुधवाली ने शनिवार को शहर के मस्तान बाबा दरगाह, ईदगाह, मुसाफिर खाना व मामा भाणेज दरगाह पर निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उसके पश्चात डाक बंगले में पत्रकारों से बातचीत की। बुधवाली ने पत्रकार वार्ता में वक्फ सम्पत्तियों के बारे में लोगो को जागरूक रहने की आवश्यकता बताई।
उन्होंने कहा कि पुरानी वक्फ संपत्तियों को आगे किराए पर देने की जानकारी मिली है जिसकी जांच करवाई जाएगी एवं इन वक्फ संपत्तियों को नए किराया दर अनुसार किराये पर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वक्फ जमीन पर कोई अतिक्रमण नही करे एवं कोई भी अतिक्रमण करता है तो इसकी सूचना प्रशासन को दी जाए। उन्होंने कहा कि वक्फ सम्पत्तियों की किराया पद्धति में बदलाव किया जाएगा व ज्यादा किराया देने वालो को अहमियत दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड से संबंधित सभी सम्पत्तियां के कार्यों में पारदर्शिता के लिए ऑनलाइन कार्रवाई करनी होगी। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड की जमीन पर किसी भी प्रकार का कब्जा व तोड़फोड़ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ट्रस्टी सम्पत्ति के मालिक नहीं रक्षक होते हैं अतः वे संपत्तियों की उचित देखभाल करें। उन्होंने कहा कि सभी मजहब में शिक्षा जरूरी है साथ समाज के भा विकास म भागादार बन सकत है।
इस अवसर पर पर्यावरणविद एवं समाजसेवी महावीर सिंह सुकलाई एवं शोभा सोलंकी सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।