दरगाह हजरत गेबनशाह रे.अ.का सालाना उर्स मबारक 28 फरवरी को
सांचौर।
मदरसा अहले सुन्नत नुरूल इस्लाम बेहलिमों के वास सांचौर में दरगाह हजरत गेबनशाह रे.अ. का सालाना उर्स मुबारक 28 फरवरी शुक्रवार को मनाया जायेगा। मिस्त्री पपु भाई लाईट वालों ने बताया के उर्स मुबारक की तैयारी पूरी कर ली है।
जेरे सरपरस्ती पीर सैयद साजिद अली कादरी सदर मुदर्रिस मदरसा अहले सुन्नत नुरूल इस्लाम, सांचौर व जेरे सदारत मौलाना हाफिजो कारी पेश ईमाम कमर जावेद साहब कादरी शाही जामा मस्जिद सांचौर व मुकरीरै खुसुसी मौलाना मोहम्मद युनूश साहब रिजवी मुबल्लिग सुन्नी दावते इस्लामी, मुम्बई (महाराष्ट्र) व नातखां बुलबुले बागे मदीना
शायरे इस्लाम कारी मोहम्मद इरफान मुबाल्लग सुन्ना दावत इस्लामी, तशरीफ ला रहे हैं। बाद नमाज असर दारूल उलुम फज सरवरा पार का जाल क तल्लबाआ द्वारा कुआनख्वानी होगी, बाद नमाजे ईशा औलमाऐ किराम की ईमान अफरोज तकरार होगा। सदल का रस्म अदा होगी आखीर फातेहा कुल शरीफ होगी।