दरगाह हजरत मुमनशाह रे.अ. का सालाना उर्स मुबारक 25 फरवरी को मनाया जाएगा

 चितलवाना।


                 भाटकी में दरगाह हजरत मुमनशाह रे.अ. का सालाना उर्स मुबारक 25 फरवरी मंगलवार को मनाया जाएगा।


जिसमें मुकर्रिरे खुसूसी औलादे अली शहजादा ए गौशे आजम पीर सैयद मोहम्मद अली कादरी, डीसा (गुजरात) व जेरे निजामत मौलाना मोहम्मद हाशिम साहब मुदरिंस दारूल उलुम फैजे सिद्दीकिया, सुजा शरीफ (बाड़मेर) व जेरे शफकत गुलशने फातिमा के हसीन फूल सैयद अली मोहम्मद ना1 भाटमबारक 25 फरवरी मालादे शाह खतीबों ईमाम बालेरा (चितलवाना) व मेहमाने खुसुसी नाजिमें आला खलीफा मोहम्मद बक्ष साहब दारूल उलूम फैजे सरवरी पीर की जाल, सांचौर व महहाने रसूल दारूल उलूम फैजे सिद्दीकिया सुजा शरीफ व दारूल उलूम फैजे सरवरी पीर की जाल सांचौर, तशरीफ ला रहे हैं, बाद नमाजे असर चादर की रस्म होगी, बाद नमाजे ईशा औलमाऐ किराम की ईमान अफरोज तकरीर होगी। 


Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है