डी.ए.पी.एस. स्कूल के बच्चों ने की यतीमखाने की विजिट
जयपुर।
दार-अल-अरकम पब्लिक स्कूल (डी.ए.पी.एस.) ईदगाह के सामने, दिल्ली बाईपास, जयपुर की कक्षायू.के.जी. के विद्यार्थियों ने 21 फरवरी को प्रेम नगर, आगरा रोड स्थित यतीमखाने की विजिट की।
इस मौके पर डी.ए.पी.एस. के विद्यार्थियों द्वारा यतीमखाने में रहने वाले बच्चों से भेंट कर उनको नए कपड़े, स्कूल बैग व स्टेशनरी सामान, बिस्किट, चॉकलेट इत्यादि उपहार स्वरूप दिये। नन्हें-मुन्हें बच्चों का यतीम बच्चों से यह स्नेह-मिलन एक अनूठा कार्यक्रम रहा तथा टीपीएस स्कल की ओर से इस प्रकार के अन्य कार्यक्रम जैसे- कच्ची बस्ती में मिला टिपीयन नेवडीन बच्चों से भेंट सरकारी अस्पताल में फल वितरण इत्यादि गतिविधियां भी कराई जाती हैं।
इस प्रकार के कार्यक्रमों से समाज के दरिद्र एवं उपेक्षित वर्ग के प्रति बच्चों में डी.ए.पी.एस. स्कूल संवेदनशीलता का भाव उत्पन्न होता है। यतीमखाने की इस विज़िट में डी.ए.पी.एस. के बच्चों का यतीमखाने के मैनेजमेन्ट व वहां के रहने वाले यतीम बच्चों ने स्वागत एवं स्कूल प्रबंधन का हार्दिक अभिनन्दन व्यक्त किया तथा बच्चों ने आपस में घुल-मिल कर समन्वय का प्रदर्शन किया। जिस समय डी.ए.पी.एस. के छात्रों ने अल्लाह तआला के हुजूर में हाथ उठा कर यतीम बच्चों के हक में उनकी अच्छी जिन्दगी एवं उज्जवल भविष्य की दुआ की उसी वक्त यतीमखाने के बच्चों ने भी स्वतः डी.ए.पी.एस. के बच्चों की भांति अल्लाह तआला के हुजूर में हाथ उठा दिये।
इस दिल को छु जाने वाली एक्टिविटी को देखकर यतीमखाने के मैनेजमेंट का यह कहना था कि इस प्रकार का नजारा यहां इससे पहले कभी नहीं देखा गया। डी.ए.पी.एस. के निर्देशक तकी अहमद फरूकी एवं निर्देशिका शबाना फारूकी ने बताया है कि आप (सल्ल.) की हदीसे मुबारक व कुरान शरीफकी आयात में यह तज्किरा मिलता है कि "तुम जमीन वालों पर रहम करो, आसमान वाला तुम पर रहम करेगा" इस्लाम मज़हब की इन्हीं तालीमात को ध्यान में रखते हुए ही डी.ए.पी.एस. ने यह एक्टिविटी की है. जिससे कि बच्चों में बचपन से ही एक संवेदनशीलता का भाव उत्पन्न हो सके। उनका यह भी कहना था कि इस एक्टिविटी से बच्चों के दिलों में अपने मां-बाप के प्रति कद्रदानी का भाव भी पैदा होगा. जिससे भविष्य में अच्छे समाज की संरचना साकार हो सकेगी। यतीमखाने की विजिट तकी अहमद मकोकाएवं