धर्म के आधार पर कानून बनाना संविधान का खुला उल्लंघन है-पैकर फ़ारूक
जयपुर।
एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स, जयपुर यूनिट की तरफ से आयोजित वालंटियर्स कॉन्फ्रेंस में 20 फरवरी को एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पैकर फ़ारूक ने कहा कि हमने इस देश को आजाद होने के बाद संविधान से चलाने का प्रण लिया था, और ये तय किया था कि ये देश सभी का है, इसीलिए एक ऐसे संविधान की नींव रखी, जो सभी के अधिकारों को सुरक्षित करता है। लेकिन आज आजादी के 70 साल बाद इस संविधान पर हमले का एक नया अध्याय शुरू करने का प्रयत्न किया जा रहा है, धर्म के नाम पर किसी कानून का बनाया जाना संविधान के अनुच्छेद 14 का खुला उल्लंघन है।
कॉन्फ्रेंस में प्रदेश सचिव कलीम अहमद ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून संविधान की मूल भावना और उसकी प्रस्तावना से टकराता है, इसलिए हम इसका विरोध करते हैं। एनपीआर में मांगी गई जानकारी एनआरसी की तरफ एक कदम होगा इसलिए हम प्रदेश सरकार से यह मांग करते है कि वह प्रदेश में एनपीआर लागू न करे।
प्रदेश सह-सचिव मुजम्मिल रिजवी ने एसोसिएशन की प्रदेश और देश में की जाने वाली गतिविधयों को विस्तार से लोगों के सामने रखा, तथा जयपुर नगर उपाध्यक्ष मोहम्मद अंसार ने शहर में किए गए कामों का वर्णन कियामहिला एक्सिक्यूटिव कमेटी की सदस्य रुखसाना ने भी अपने सम्बोधन में महिलाओं का धरने प्रदर्शन में आगे आने को सकारात्मक और आत्मनिर्भर महिला सशक्तिकरण की तरफ एक कदम बताया। प्रदेश कार्यकरणी के सदस्य डॉक्टर इकबाल सिद्दाकी ने कहा के यदि हम चाहते हैं कि कोई हमें पीड़ा न पहुंचाएं तो हमें लोगों पर हो रही पीड़ा, शोषण के विरुद्ध पुरजोश तरीके से खड़ा होना पड़ेगाजिससे समाज मे शोषण खत्म हो और देश मे शांति, भाईचारा व सद्भाव कायम रहे। ज्ञात हो कि एपीसीआर एक राष्ट्रीय स्तर का मानवाधिकार संगठन है जो कानून और देश के संवैधानिक मूल्यों को ध्यान में रखकर देश में सभी धर्म, समाज, वर्ग के पीड़ितों, शोषितों की कानूनी मदद करता है तथा देश में कानून व्यवस्था बनी रहे व संविधान द्वारा दिए एस. स्कूल के गए अधिकारों व कर्तव्यों के लिए नागरिकों को प्रेरित करता है।
इस कॉन्फ्रेंस का भी यही उद्देश्य था, इसमें संगठन के साथ जुड़ने वाले कार्यकर्ताओं को संगठन की कार्य प्रणाली तथा कानून के प्रति उनकी समझ को और परिपक्व करने की कोशिश की गई, साथ ही देश में मौजूदा परस्थिति को ध्यान में रखते हुए एक सभ्य नागरिक के नाते हमारी क्या जिम्मदारी है, इसको समझाया गया।
कॉन्फ्रेंस में प्रदेश कार्यकारणी के अधिवक्ता मोहम्मद मुनाजिर, मोहम्मद इकबाल नगर कार्यकरणी से एडवोकेट आमिर, रियाजुद्दीन, इस्लाम कुरेशी, मोहम्मद निजाम, सफिया इलाही व मोहम्मद अजहर मौजूद रहे। कार्यक्रम दिल्ली रोड स्थित सागर हाउस में अयोजित हुआ व इसका संचालन आबिद खान ने किया। कार्यक्रम में जयपुर के सभी हिस्सों से तकरीबन 200 कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। अंत में जयपुर नगर के अध्यक्ष एडवोकेट मिन्हाजुल हक ने लोगों का धन्यवाद अर्पित किया।