डॉ. खानु खान का पाली जिले में दाखिल होने के साथ ही जगह-जगह ढोल नगाडों से स्वागत
सोजत।
राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉ. खानु खान बुधवाली के प्रथम बार सोजत आगमन पर नूरशाह मस्तान शाह बाबा दरगाह कमेटी सोजत सिटी द्वारा इस्तकबाल किया गया। उक्त कार्यक्रम में श्रीमती शोभा सोलंकी विधायक प्रत्याशी, महेंद्र पालरिया नगर अध्यक्ष, रतन फौजी ब्लॉक अध्यक्ष, पीर जुल्फिकार अली नेता प्रतिपक्ष, लाल मोहम्मद सिंधी जिला अध्यक्ष का भी इस्तकबाल किया गया।
दरगाह कमेटी सदर रज्जाक कुरैशी, सेकेट्री मो इरफ़ान खरादी, केशियर मुज्जफर हुसैन शेख, सरपरस्त हाजी साबिर खां बोस, सद्दीक घोसी, नायब सदर साजिद सिलावट, युसूफ पठान सहित दरगाह कमेटी के सभी मेंबर मौजूद थे।
सोजत के गणमान्य नागरिक में हाजी हमीद ठेकेदार, हाजी हबीबुर्रहमान, बेतुल माल कमेटी के सदर पप्पसा सिलावट, बाबू खा मैहर, रशिद अहमद गोरी, इदरिम सिलावट, सिलावट समाज के सदर एस मोहम्मद, अब्दुल वहाब सिलावट, सलीम खां, हारून खां, साबिर छिपा सहित बड़ी संख्या में उपस्थित थे।