ग्रामीण प्रतिभाओं में छिपा है ज्ञान का भंडार - डॉ. अशफाक खान

 


 बारां/अंता।



                  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालदड़ा में गुरुवार को वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान अधिकारी कर्मचारी माइनॉरिटी एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अशफ़ाक़ खान थे।                  वही सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष रिजवान खान, डॉ. का सम्मान किया गयाजिन्दगी बिताने रामस्वरूप मालव, समाजसेवी अय्यूब खान, बालदड़ा के पूर्व सरपंच राधाकिशन मालव, समाजसेवी शरीफ खान विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।


                   कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रतिभाओं सहित भामाशाहों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम सस्तन खान का भी के मुख्य अतिथि डॉ. अशफाक खान ने कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओं में ज्ञान का भंडार छुपा हुआ है, असली भारत गांव में _ बसता है, ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने की जरूरत है। इस अवसर पर रोटेरियन बृजेन्द्र सक्सेना, रुस्तम खान का भी सम्मान किया गया, कार्यक्रम का संचालन जावेद रईस व शरीफ खान ने किया।


Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है