इस्लाम पर जिन्दगी बिताने से ही मिलेगी कामयाबी - मौलाना चिरागुद्दीन

 


छबडा/ बारां ।



                   21 फ़रवरी से आयोजित 3 दिवसीय दीनी तब्लीगी जिला स्तरीय इजित्मा ईदगाह में आयोजित हुआ। जिसमें जिलेभर व पूरे राज्य के मुस्लिम समाज के लोग व उलेमा ए किराम ने भाग लिया व खुदा की बारगाह में खुदा के आगे हाथ फेलाकर मुल्क में अमन-चैन,भाईचारे व मुसलमानों पर आ रही मुसीबतों को दूर करने की दुआ मांगी।


          दीन की बातो को सुनकर उनपर अमल करने की सीख ली। तथा तबलीगी जमात के राजस्थान के अमीर मौलाना चिरागुद्दीन ने अपने बयान में लोगों को सन्देश देते हुए कहा कि इस्लाम पर जिन्दगी बिताने से ही कामयाबी मिलेगी उन्होंने कहा कि सभी को पांच वक्त की नमाज अदा करनी चाहिए मजबूरी में फंसे सभी लोगों की मदद करनी चाहिए इस्लाम सभी को यही सीख देता है। रविवार को सुबह 11 बजे के बाद दुआ की गई। जिसमें देश में अमन चैन के लिए दुआ मांगी गई। दुआ के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।


Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है