मदरसा शिक्षा सहयोगी संघ ने बजट की प्रतियां जलाकर मुख्यमंत्री के खिलाफ की नारेबाजी

बारां।



                  राजस्थान मदरसा शिक्षा सहयोगी संघ बारां ने बजट में मांगे पूरी नहीं होने पर जिला अध्यक्ष अब्दुल मतीन की अध्यक्षता में शनिवार को 12 बजे अंजुमन चौराहे पर बजट की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया प्रेस प्रवक्ता मोहम्मद आबिद देशवाली ने बताया कि राजस्थान सरकार ने अपने दूसरे बजट में भी मदरसा पैरा टीचर्स की मांगों पर ध्यान नहीं दिया बजट में भी वादा पूरा नहीं जबकि सरकार ने चुनाव के दौरान मदरसा पैरा टीचर्स को नियमित करने एवं मदरसा बोर्ड को सवैधानिक दर्जा देने का वादा किया था सरकार ने अपने दूसरे बजट में भी वादा पूरा नहीं किया और ना ही मानदेय बढ़ाया इससे लेकर राजस्थान के तमाम मदरसा पैरा टीचर्स वे संविदा कर्मी काफी नाराज है।                                उपाध्यक्ष जाहिद खान ने सरकार को चेतावनी देते अहमद, महफूज अली. हुए कहा कि 24 फरवरी से जयपुर में राजस्थान के तमाम जिलों के मदरसा शिक्षा सहयोगी उग्र प्रदर्शन करेंगे इसमें मोइन कुरैशी, नाजिश अली, रईस अहमद, महफूज अली, जफीर अहमद, सखावत हुसैन, शगुफ्ता परवीन, इरफान मंसूरी,इमरान अली,वाजिद अली,फरजाना बानो अनवार फातिमा. मंसूर अली आदि बड़ी संख्या मदरसा पैराटीचर्स मौजूद थे।


Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है