मेडिकल शिविर में 148 लोगों का जाचा स्वास्थ्य
पाली।
पाली शहर के राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नाडी मोहल्ला पाली की और से शनिवार को खोडीया बालाजी क्षेत्र मे टिक आयोजन किया गया।
पब्लिक हैल्थ मैनेजर जितेन्द्र जोशी ने बताया कि मेडिकल केम्प के अंदर बडी संख्या में आसपास के शहर वासियों ने भाग लिया। चिकित्सा शिविर में चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ विकास अरोडा व डॉ गोयल ने 148 लोगों के स्वास्थय की जांच की गई तथा एएनएम जनक कमारी द्वारा गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कर प्रसवपर्व जानकारी प्रदान की गयी।
शिविर में आने वाले मरीजों की बीपी व शुगर की लेब टेक्निशन यशपालसिह द्वारा जाँच की गयी। गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व जाँच कर संतलित पोषण, टीकाकरण व संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित किया गया।