प्रदर्शनी, सेमीनार, जागरूकता रैली व सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

 


बारां।



                एमएसएमई डीआई जयपुर, उद्यम प्रोत्साहन संस्थान, जिला प्रशासन व जिला उद्योग केन्द्र के सान्निध्य में श्रीराम स्टेडियम में चल रहे जिला उद्यम समागम-2020 के तहत शुक्रवार को प्रदर्शनी के साथ सेमीनार, जागरूकता रैली का आयोजन हुआ।


             महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र ताराचंद जैन ने बताया कि जिला उद्यम समागम के तहत शुक्रवार को उद्यम जागरूकता रैली श्रीराम स्टेडियम से निकाली गई। रैली को जिला कलक्टर इन्द्र सिंह राव ने झंडी दिखाकर रवाना किया।


रैली में शामिल विद्यार्थियों ने उद्यम विकास संबंधी नारे लगाए। रैली श्रीराम स्टेडियम से प्रताप चौक, दीनदयाल पार्क, खजूरपुरा तिराहा, चारमूर्ति सर्किल होते हुए पुनः श्रीराम स्टेडियम पर पहुंचकर समाप्त हुई। इसी क्रम में उद्यम समागम के दूसरे दिन विभिन्न स्टॉल्स पर आमजन पहुंचे और उद्योगों के उत्पाद व योजनाओं के संबंध में जानकारी ली।


Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है