समाजसेवी डॉ. माल्या को मिला 'विवेकानन्द गौरव सम्मान 2020'

 


जयपुर।


         


            गत 27 वर्षों से समाज सेवा के क्षेत्र मे कार्य कर रही राजस्थान युवा छात्र संस्था युवा संस्कृति द्वारा समर्पण संस्था के संस्थापक अध्यक्ष समाजसेवी आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या को विवेकानन्द गौरव सम्मान 2020 से नवाजा गया।


              डॉ. माल्या को यह सम्मान कनोडिया कॉलेज स्थित सभागार मे आयोजित एक समारोह में समर्पण संस्था द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में किये जा रहे उल्लेखनीय कार्यों के लिए मुख्य अतिथि राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति गोवर्धन बरधार , राजऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जे. पी. यादव , आई. ए. एस. श्री नवीन । जैन , संरक्षक समाजसेवी अरूण अग्रवाल , अध्यक्ष जगदीश सोमानी , सचिव महेन्द्र शर्मा सहित अन्य अतिथिगणो ने दिया । डॉ. माल्या को इससे पूर्व भी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अनेक संस्थाऐ सम्मानित कर चुकी है ।


Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है