सर्वधर्म सदभाव के साथ हिन्द- मुस्लिम 53 जोड़े बने जीवन साथी

 


 मुस्लिम 53 जोड़े बने जीवन साथी बच्चों को पढ़ाने, पेड़ लगाने, स्वच्छ भारत अभियान तथा हमेशा जरूरतमंदों की मदद करते रहने की अपील की


जोधपुर।



                 राज्य स्तरीय नवज्योति विकास संस्थान की ओर से बुझावड़ गांव स्थित मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी जोधपुर परिसर में रविवार को 13वां विशाल सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन का सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।


            संयोजक मोहम्मद रौनक काजी ने जानकारी दी कि कौमी एकता व सद्भावना को बढ़ावा देने, गरीब परिवार के युवक-युवतियों का विवाह करवाने, विवाह में होने वाली फिजूल खर्ची रोकने, सरकार की योजनाओं को जन- जन तक पहुंचाने तथा सामहिक विवाह के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के मकसद से ये विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया।


              विभिन्न समितियों के सहयोग से रौनक काजी के नेतृत्व में प्रदेश स्तर पर हुए 12 सम्मेलनों में 2500 से अधिक दुल्हा-दुल्हन की शादियां हो चुकी हैं और अगला सम्मेलन 11 जन को पाली में अनुमानित 101 दुल्हा-दुल्हन का होगा तथा संस्थान का लक्ष्य 21 हजार जोड़ो की शादियां करवाना हैं। संयोजक गणपत सिंह चौहान ने बताया कि हिन्द समाज के 41 जोड़े व मुस्लिम समाज के 12 जोडे इस विवाह में शामिल रहे।


         हिन्दू जोड़ों के विवाह के फेरे आर्य समाज के पण्डितों द्वारा हिन्दू परम्परा के अनुसार विजय सिंह, दिलीप सिंह व किशनलाल गहलोत की टीम के नेतृत्व में कराये गये तथा मुस्लिम जोड़ो का निकाह इस्लामी रितिरिवाज से शहर काजी वाहिद अली, नायब शहर काजी मुशाहिद अली व फरहान अली की सरपरस्ती में हुआ। 


       सह संयोजक हसन खान ने जानकारी दी कि सभी पंजीकृत नवविवाहित जोड़ो को समिति की ओर से निःशुल्क मैरिज सर्टिफिकेट वितरित किये गये तथा राज्य सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से 15 हजार की सरकारी अनुदान राशि एफडी के रूप में दुल्हन के नाम से उनके खातों में शीघ्र उपलब्ध करायी जायेगी। साथ ही सफल वैवाहिक जीवन के लिए जोधपुर के प्रत्येक जोड़ो को जेडीए क्षेत्र के 50 गज कृषि भूमि प्लॉट के दस्तावजे वितरित किये जायेगें। उपहार के रूप में स्त्री धन सहित कई उपयोगी वस्तुएं दुल्हन के परिवार को दो दिन पूर्व ही सौंप दी गई है। सम्मेलन में ज्यादातर परिवार कम पढे लिखे, दिव्यांग, मजदूर व गरीब वर्ग से ताअल्लुक रखते है। विवाह में बारातें जोधपुर, पाली, रोहिट, पीपाड, जेतारण, बाड़मेर, जयपुर, सीकर, बालोतरा, ब्यावर व बिलाड़ा से सम्मिलित हुई। मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी जोधपुर के अध्यक्ष (वीसी) पद्मश्री अख्तरूल _ वासे, रजिस्ट्रार अनवर अली खान तथा मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद अली चुंदडीगर, पूर्व महासचिव मोहम्मद अतीक, महासचिव निसार अहमद खिलजी, सदस्य हनीफ लोहानी ने नवविवाहित बारह नम्बर व तेरह नम्बर दो दुल्हा-दुल्हन को प्लॉट के दस्तावेज प्रदान किये गये। अतिथियों ने कहा कि समारोह में सभी धर्मों के लोगों को एक साथ देखकर गंगा जमुना तहजीब की अनुभूति हुई।


                 वर्तमान समय में ये सद्भाव मील का पत्थर साबित होगा। सह संयोजक घनश्याम मेघवाल ने कहा कि सादगी के साथ फिजूलखर्ची रोकते हुए सभी समाज के सैकड़ों लोगों की नि:स्वार्थ सहभागिता के आपसी सहयोग ये विवाह सम्मेलन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में कांग्रेस प्रत्याशी प्रोफेसर अय्यूब खान, कांग्रेस नेता कुन्ती देवड़ा एवं प्रदेश भर से आये कई राजनीतिज्ञ, समाजसेवी, शिक्षाविदों, पंजीकृत दुल्हा-दल्हन के माता-पिता, रिश्तेदार, कई गणमान्य लोग व मौजूद थे। संस्थान के पदाधिकारी जफर खान सिंधी, कलीम खान अली भाई, आन्नद ठाकर, मनीश मेघवाल, एडवोकेट जाकिर अली, सुमन सरगरा, घनश्याम मेघवाल, ललित मेवाड़ा, हिरेन्द्र वैष्णव, असलम एडवोकेट, उषा मराठा, महेन्द्र बारासा, जोगाराम सोलंकी, जगदीश सिंह चैहान, रफी अहमद, आयशा बानो, रमा कुमारी, निसार भाई व समस्त सदस्यों का विशेष सहयोग रहा। सम्मेलन में विभिन्न समाज के बुजुर्गों, युवाओं व बच्चों सहित 8 हजार लोगों ने सामूहिक सद्भावना भोज में भाग लिया। सम्मेलन में सभी जोडों को आशीर्वाद व सफल वैवाहिक जीवन की दुआएं व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दी गई। अंत में सभी से बच्चों को पढ़ाने, पेड़ लगाने, स्वच्छ भारत अभियान तथा हमेशा जरूरतमंदों की मदद करते रहने की अपील की गई। संचालन हसन खान ने किया। आभार कलीम खान अली भाई ने दिया।


Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है