स्टूडेंट मिले मदरसों के बच्चों से

 जयपुर।


                     


                      शहीद स्मारक धरने में पीयूसीएल की टीम में बैंगलोर व इंदौर के 24 स्टूडेन्ट आए। धरना स्थल पर ही उनसे हुई बातचीत में उन्होंने मदरसा के बच्चों से इन्टरेक्ट की इच्छा जताई और कहा कि हम मदरसा शिक्षा के बारे में जानकारी चाहते हैं। तो मैं उन्हें मदरसा मोइनुल इस्लाम, मदीना मस्जिद लेकर आया और मदरसा की बच्चियों व बच्चों से बातचीत कराई।


स्टूडेन्टस ने बहुत से सवाल किए जिनका बच्चों ने बेहिचक जवाब दिया। स्टूडेंट्स ने सलाम करने का तरीका जाना उसका मतलब जानकर उन्हें हैरानी हुई कि बच्चे अपनी शुरुआत दुआ से करते हैं। बच्चों ने बिस्मिल्लाह का अर्थ भी जाना। वे सभी स्टूडेन्ट बच्चों से बातचीत कर अच्छा महसूस कर माना जातामा सात रहे थे। फिर उनके सवालों का जवाब मैंने और मस्जिद इमाम मुफ्ती मुमताज साहब ने दिए। मस्जिद में उन्हें बैठाकर नाश्ता कराया, चाय-पानी पिलाया। कई बच्चों ने कहा कि यहां बैठकर शान्ति मिली। मेरे साथ लाली भाई, हमीद भाई दो नौजवान और भी थे। फिर उन्हें वापस शहीद स्मारक छोड़कर आए। 


Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है