तेल के दाम कम हुए, भारत को फायदा-जेपी मॉर्गन
नई दिल्ली (एजेंसी)।
कोरोना वायरस का प्रभाव भारत में सीमित ही रहेगा। यदि भारत को चीन से सप्लाई मिलने में दिक्कत आ रही है तो तेल भी सस्ता मिल रहा है। यही नहीं, चीन की बजाय अब भारत से आयात का ट्रेंड बढ़ेगा। यह बात मार्केट रिसर्चर कंपनी जेपी मॉर्गन ने कही है। मॉर्गन के लुईस ऑगेंस ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था को थोड़ा बहुत खतरा है, लेकिन इसकी वजह कोरोना वायरस नहीं है। ऑगेंस के मुताबिक इससे उभरते बाजार के शेयरों में बड़ा उलटफेर हो सकता है। उभरते बाजारों के केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में और कटौती कर सकते हैं। जबकि डॉलर मजबूत रह सकता है।
टेलीविजन अगले महीने 10 प्रतिशत तक महंगे हो सकते हैं: टेलीविजन सेट अगले महीने 10 प्रतिशत तक महंगे हो सकते हैं। टीवी पैनल की ज्यादातर सप्लाई चीन से होती है। लेकिन, वहां कोरोना वायरस फैलने की वजह से टीवी कंपोनेंट का प्रोडक्शन बंद है। हालांकि, कुछ फैक्ट्रियों में काम शुरू हुआ है, लेकिन पूरी क्षमता से नहीं हो रहा। इसलिए, भारत में सप्लाई घट गई है। टीवी की कीमत में 60 प्रतिशत शेयर पैनल का होता है।