वाइल्ड लाइफ बोर्ड की स्टेट लेवल स्टेंडिंग कमेटी के सदस्य बनाये जाने पर इस्हाक अहमद मुगल का हुआ सम्मान
जोधपुर। राज्य सरकार की ओर से वाइल्ड लाइफ बोर्ड की स्टेट लेवल स्टेंडिंग कमेटी के सदस्य बनाये जाने पर पूर्व मुख्य वन संरक्षक 'इस्हाक अहमद मुगल' का जोधाणा मुस्लिम जागरूक मंच के समस्त कार्यकर्ताओ की ओर से मालाओं से स्वागत सम्मान किया गया।
इस खास मौके पर समाज म खुशा का लहर है। सभी ने उन्हें मुबारकबाद पेश कर, समाज उत्थान पर चचों बनाये जाने पर इस्हाक की। इस मौके पर संस्थापक अध्यक्ष साजिद खान, सदस्य सदाकत उल्ला खान साहब पठान साहब, आसिफ नरी, इमरान के समर्थन में नारे कुरैशी, बादशाह खान, शेर मोहम्मद, मोहम्मद यासीन, मोहम्मद हारुन, अकबर खान, मोहम्मद शाकिर नरी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।