वर्ल्ड क्लास अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू


                    12वीं के बाद सभी ऐसा कोर्स और कॉलेज चुनते हैं, जिसमें में अच्छा भविष्य बना सकें। अच्छा भविष्य बनाने में कॉलेज और यूनिवरसिटी एक अहम भूमिका निभाते वर्ल्ड क्लास यूनिवरसिटी में आपको पढाइ क साथ-साथ काका कुछ र पढ़ाई के साथ-साथ काफी कुछ सीखने को मिलता है। अगर आप भी 2020 में किसी विश्व स्तरीय यूनिवरसिटी में प्रवेश लेने वाले हैं तो चयन करने से पहले इस लेख को पढ़ें। यहां विश्व की जानी मानी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के बारे में बताया गया है, जहां से दुनिया के कई दिग्गज पढे हैं।


किस-किस ने की यहां से पढ़ाई?


उर्दू के मशहूर कवि अली सरदार जाफरी, फिल्म डाइरेक्टर अनुभव सिन्हा, फिल्म लेखक और शायर जावेद अख्तर, अभिनेता राजकुमार, सआदत हसन मंटो, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा आदि सेंकड़ों नाम हैं। पाकिस्तानी सेना के जनरल और पाकिस्तान के दूसरे राष्ट्रपति रहे मुहम्मद अयूब खान ने अपने कॉलेज की पढ़ाई AMU से की थी। भारत के 12वें उपराष्ट्रपति के रूप में कार्य करने वाले हामिद अंसारी ने AMU प्रक्रिया से डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की डिग्री प्राप्त की है। पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित नसीरुद्दीन शाह ने आर्ट्स में ग्रेजुएशन AMU से किया है। भारत की राष्ट्रीय हॉकी टीम के कप्तान रहे जफर इकबाल ने AMU के इंजीनियरिंग कॉलेज से इंजीनियरिंग की।


प्रवेश प्रक्रिया


AMU साइंस, कला और कॉमर्स स्ट्रीम में अंडरग्रेजुएट (UG), पोस्टग्रेजुएट (PG) और डिप्लोमा पाठ्यक्रम जैसे BTech, BArch, BSc (Hons), BCom (Hons), BA(Hons), Msc (bio-technology), MBA, MBA (IB)/PG आदि ऑफर करती है। MBBS/BDS/MS/MD/MD S और PG डिप्लोमा कोर्सेस में हश्वश्वञ्ज के माध्यम से प्रवेश दिया जाता है। बाकी अन्य पाठ्यक्रमों में यूनिवर्सिटी स्तर पर एक प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है। प्रवेश परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलता है।


आवेदन तिथि


साल 2020 में AMU में प्रवेश लेने प्रक्रिया शुरू के इच्छुक उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। AMU प्रवेश परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 जनवरी, 2020 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 03 मार्च, 2020 (लेट फीस के साथ) कर दिया गाया है। सभी कोसों के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन अलग-अलग होगा। प्रवेश परीक्षा का आयोजन अप्रैल, 2020 से किया जाएगा।


आवेदन फीस


आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फीस का भुगतान करना होगाBTech/BA LLB और __MBAMBA (IB) के लिए आवेदन : करने के लिए उम्मीदवारों को 700 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। PG डिप्लोमा के लिए 400 रुपये और BArch के लिए 800 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। साथ ही वोकेशनल कोसों के लिए 600 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। बाकी कोसों के लिए 500 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। लेट फीस के लिए राशि में 300 रुपये बढ़ाकर देने होंगे। आवेदन ऑनलाइन किए जा रहे हैं।


Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है